आईआईएफएल फाउंडेशन ने प्रदान किया सिन्दू विद्यालय को स्मार्ट बोर्ड

फतहनगर। मावली ब्लाॅक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिन्दू में अध्ययनरत पहली एवं दूसरी कक्षाओं के नन्हें बच्चों के लिए आईआईएफएल फाउंडेशन द्वारा 65 इंच का इंटरएक्टिव स्मार्ट बोर्ड प्रदान किया गया है।
प्रधानाचार्य उमेश माहेश्वरी के अनुसार इस बोर्ड की किमत 2लाख 70 हजार रूपए है। शिक्षा विभाग के एडीपीसी विरेन्द्र यादव की प्रेरणा से विद्यालय को उक्त बोर्ड की प्राप्ति हुई है। इसके लिए विद्यालय परिवार द्वारा फाउंडेशन एवं एडीपीसी विरेन्द्र यादव का आभार व्यक्त किया गया।

कुए में गिरी गाय को सुरक्षित निकाला
फतहनगर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के समीप स्थित एक कुए में गाय के गिर जाने की सूचना पर पहुंचे पशुपतिनाथ निराश्रित पशु सेवा समिति द्वारा गाय को रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित बाहर निकाला।

सेवा समिति के निखिल खण्डेवाल के अनुसार सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची तथा स्थानीय लोगों की मदद से क्रेन के जरिए गाय को बाहर निकाला गया। गाय का उपचार किया गया तथा अब गाय स्वस्थ है।

नष्ट हुए पौधों के स्थान पर किया पुनः पौधारोपण
फतहनगर। राउमावि बांसलिया में अमृत पर्यावरण महोत्सव के ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में लगाए गए पौधारोपण में जो पौधे नष्ट हो गये उनके स्थान पर पुनः पौधारोपण अभियान यूथ एवं इको क्लब प्रभारी प्रहलादराय बड़गुर्जर द्वारा चलाया गया। इसी क्रम में रामरतन सेठिया को विद्यालय सहायक सोहनलाल सुथार ने प्रेरित कर 11 नीम के 8 फीट के पौधे का पौधारोपण करवाया गया। सेठिया प्रति वर्ष अपने जन्मोत्सव पर विगत 5 वर्षों से बांसलिया में 5 पौधे प्रति वर्ष लगा रहे हैं। इस मौके पर समस्त विद्यालय स्टाफ ने उपस्थित रहकर पौधारोपण करवाया एवं सेठिया को पर्यावरण संरक्षण में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!