कुछ ग्रेंड करेंगे तो ब्राण्ड बनेगा- मुनि ‘मेधांश’

कनिका जैन बनी विविड डिलाइट आर्ट विनर
तेरापंथ महिला मंडल के आयोजन में किया 700 लोगों ने कला को मतदान
उदयपुर.शहर के महाप्रज्ञ विहार भूवाणा  स्थित प्रज्ञा शिखर में शासन श्री मुनि  सुरेश कुमार जी के सान्निध्य में जैन समाज के कलाकारों को बड़ा प्लैट्फ़ॉर्म देने के उद्देश्य से तेरापंथ महिला मंडल के बैनर तले  विविड डिलाइट आर्ट एग्ज़िबिशन आयोजित हुई। कॉंटेस्ट में सुश्री कनिका जैन को विविड डिलाइट विनर घोषित किया गया ,उन्हें रेज़िन व एम्ब्रॉड्री आर्ट के लिए ये पुरस्कार दिया गया।द्वितीय स्थान पर  नीडल कशीदा आर्ट के लिए डॉ नीलू सुराणा व कमल धनावत को  क्विलिंग आर्ट के लिए तृतीय स्थान पर विजेता घोषित किया गया।
 समारोह को सम्बोधित करते हुए मुनि संबोध कुमार  ‘मेधांश’ ने कहा – कुछ ग्रेंड करेंगे तो ही अपना ब्रांड बना पाएँगे । इस दौर में जब पूरी दुनिया रील स्क्रोलिंग व कॉपी पेस्ट के ट्रेंड को जीने में ज़िंदगी खर्च कर रही है उस दौर में विविड डिलाइट का आयोजन ओर कला  की यह सबसे श्रेष्ठ प्रस्तुति सांस्कृतिक मूल्यों को पुनः मानव जीवन में प्रतिष्ठित कर रही है।
 राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति प्रोफ़ेसर कर्नल शिव सिंह सारंगदेवोत ने कहा यह यूथ को नए धर्म से जोड़ने की निष्काम सराहनीय कोशिश है यहाँ से भारतीय कला को नए प्रतिमान मिलेंगे।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मिसेज़ मॉडल ओफ़ इंडिया  उषा जैन, मुख्य वन संरक्षण अधिकारी आर के जैन मौजूद थे
 मंच संचालन दीपिका मारू व हनी जैन ने किया
तीन जुरी व पब्लिक वोटिंग से हुआ फ़ैसला
  हस्तनिर्मित कला  की सर्वोच्च प्रस्तुति को प्रतियोगिता में तीन जुरी दिनेश कोठारी , निर्मल यादव , डॉ रचना करणपुरिया के साझा निर्णय में से 70 प्रतिशत ओर 700 लोगों की वोटिंग के 30 प्रतिशत जोड़कर विजेता घोषित किए गए ,  घोषणा होते ही विजेताओं के चेहरे खिल उठे शेष सभी ने कहा वो डिज़र्व करते थे
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!