वार्षिक सत्यापन नहीं हुआ तो 1 जुलाई से बंद होगी पेंशन

डूंगरपुर, 31 मई। जिले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में कुल 201444 व्यक्ति सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में वृद्वावस्था, विधवा एवं विशेष योग्यजन पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। इनमें से सत्र 2024-25 के लिए अभी तक जिले में 91.28 प्रतिशत प्रगति हुई हैं तथा 17575 व्यक्तियों का वार्षिक सत्यापन कराया जाना शेष हैं, सत्यापन से शेष हैं, जिसमें ब्लॉकवार आसपुर में 1545, बिछीवाड़ा में 2076, चिखली में 650, सीमलवाड़ा में 2970, नगरपरिषद डूंगरपुर 628 तथा नगरपालिका सागवाड़ा में 435 व्यक्तियों ने आदिनांक तक अपना वार्षिक सत्यापन नहीं करवाया हैं। यदि 30 जून तक इन लोगों ने अपना पेंशन सत्यापन नहीं करवाया तो 1 जुलाई से पेंशन नहीं मिलेगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अशोक शर्मा ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभार्थी अब संबंधित पेंशन स्वीकृतकर्ता अधिकारी द्वारा ओटीपी के माध्यम से भी सत्यापन करवा सकेंगे। सत्यापन करवाने के लिए वर्तमान में ई-मित्र केन्द्र अथवा ई-मित्र कियोस्क बायोमैट्रिक के माध्यम से, एण्ड्रायड मोबाइल एप, फेस रिकॉग्निशन अथवा बायामैट्रिक के माध्यम से साथ नया विकल्प उपलब्ध कराया गया हैं। पेंशनर्स के अंगुलियों के निशान नहीं आने या उनका चेहरा, आधार पोर्टल से सत्यापित नहीं हो रहा हैं या उनके आधार के साथ मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा होने से नया प्रावधान पेंशन स्वीकृतकर्ता अधिकारी को उपलब्ध कराया गया हैं। स्वीकृतकर्ता अधिकारी के कार्यालय में स्वयं व्यक्तिश उपस्थित होकर अपना सत्यापन करा सकतें हैं। पेंशन स्वीकृतकर्ता अधिकारी के मोबाइल पर ओटीपी एवं दस्तावेजों के आधार पर सत्यापन कर सकेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!