सुहालका समाज का की पहली गरबा नाईट में सैकड़ो महिलाओं एवं युवाओं ने किया सामूहिक गरबा

उदयपुर 13 अक्टूबर ’24 सुहालका (कलाल) महासभा, उदयपुर द्वारा सुहालका समाज की पहली गरबा नाइट से. 14 स्थित सुहालका भवन में आयोजित की गई जिसमें समाज की सैकड़ो महिलाओं और युवाओं ने माता जी की आरती के बाद सामूहिक रूप से गरबा कर सामाजिक समरसता का परिचय दिया.
सुहालका समाज के अध्यक्ष
सूर्य प्रकाश सुहालका ने बताया कि पहली बार आयोजित हुई इस नाइट में शामिल हुए सभी बच्चों को पारितोषिक वितरित किए गए. समाज की नन्ही बालिकाओं का समाज की और से कन्या पूजन भी किया गया.
सनाज के महामंत्री रजनीश माहुर ने जानकारी दी कि बेस्ट गरबा डांसर मेल, बेस्ट गरबा डांसर फीमेल, बेस्ट गरबा किड, बेस्ट कपल आदि दर्जनों पुरुस्कार दिए गए.
कोषाध्यक्ष समर्थ सुहालका ने बताया कि आयोजन में रामप्रसाद सुहालका, गोपाल सुहालका, सुनीता सुहालका आदि ने भामाशाह बन कर सहयोग किया.
मीडिया प्रभारी पृथ्वीराज सुहालका ने जानकारी दी कि आयोजन के दौरान समाजजनों द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी गयी एवं उनकी स्मृति में संरक्षक भंवर लाल सुहालका द्वारा बच्चों को 50 छाते भी वितरित किये गए.
आयोजम में चमन सुहालका, विजय सुहालका, ज्योति सुहालका, संगीता सुहालका का विशेष योगदान रहा

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!