सौ दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान आयोजित

डूंगरपुर, 23 अगस्त। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सौ दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 10 वें सप्ताह के तहत महिला अधिकारिता विभाग द्वारा  सेण्टपॉल मित्र निवास स्कूल में ब्लॉक स्तरीय आत्म रक्षा प्रशिक्षण में भाग ले रही शारीरिक शिक्षिकाओं को जेण्डर स्पेशलिस्ट श्री राकेश वैष्णव ने महिला केन्द्रित योजनाओं की जानकारी प्रदान की। साथ ही महिलाओं के साथ हो रहें लैंगिक भेदभाव की रोकथाम हेतु विभाग द्वारा संचालित मिशन शक्ति योजना और अन्य विभागीय प्रयासों की जानकारी प्रदान की । ओएससी, एमएसएसके के बारे में बताया गया जिससे कि भविष्य में उनको अगर किसी भी प्रकार की समस्या होती है, तो वे इन केंद्रों के माध्यम से सहायता प्राप्त करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
साथ ही एडवोकेट श्रीमती स्वाति पारीक ने महिला शिक्षिकाओं को बाल विवाह, प्रतिषेध अधिनियम व पोक्सो एक्ट के बारे में जानकारी दी व  महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र (शिशु एवं मातृ सेवा संस्थान) की परामर्शदाता श्रीमति पूजा माखिजा ने केन्द्र के कार्यों व उद्धेश्यों की जानकारी देते हुए समझाया कि भविष्य की चुनौतियों के लिए महिलाओं को हमेंशा तैयार रहना चाहिए व जीवन में  हमें सदैव सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिए। साथ ही महिलाओ को उनके संदर्भ मे बनाए गए नये कानूनों एवं अधिकारों की जानकारी भी दी गई। महिलाओ के साथ होने वाली घरेलू हिंसा व दहेज प्रताडना से होने वाली घटनाओं का उदाहरण देते हुए उन्हें रोकने के बारे में बताया गया ।कार्यक्रम मे प्रत्येक ब्लॉक से कुल 91 शारीरिक शिक्षिकाएं  व बालिकाएं  मास्टर ट्रेनर श्रीमती ज्योतिबाला गहलोत, अनिता डामोर, मधु डामोर,  कान्तिलाल यादव तथा रमणलाल ननोमा आदि उपस्थित रहें।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!