उदयपुर। सरल सोसायटी उदयपुर के भूपालपुरा स्थित सरल सभागार में 200 यूनिट के लक्ष्य के साथ सरल ब्लड सेंटर, रक्तदाता युवा वाहिनी, सृजन द स्पार्क, जीवन ज्योति हॉस्पिटल एव गायत्री नर्सिंग कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 15 दिसम्बर को एक “विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर” आयोजित किया जायेगा। जिसके पंजीकरण कल होंगे।
सोसायटी के मानद सचिव डॉ श्याम एस सिंघवी ने बताया कि स्वैचिछक रक्तदान का राजस्थान सरकार की प्रेरणा एवं आदेश पर राज्य-स्तर पर किया गया अनूठा प्रयोग है। जिसमे राज्य के अनुज्ञा प्राप्त सभी ब्लड बैंक से अपेक्षा की गई है वे अपने स्तर पर स्वैच्छिक रक्तदान क्षेत्र में सेवारत संस्थाओं की सहभागिता से विशाल रक्त दान शिविर निश्चित समय पर आयोजित कर अपने अपने क्षेत्र में रक्तदान अभियान को गति प्रदान करें जिससे जरूरतमंद रोगियों के रक्त के आवश्यकताओं की पूर्ति सहज और त्वरित हो सकें।
संस्था के संयुक्त सचिव संयम सिंघवी ने बताया कि लक्ष्य प्राप्ति में सफलता हेतु सरल सभागार में उक्त चार संस्थाओं द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 200 यूनिट का लक्ष्य रखा गया है इसके साथ ही सलूम्बर में स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल में 100 यूनिट्स के लक्ष्य के साथ इसी दिन शिविर आयोजित होगा। शिविर का शुभारंभ प्रातः 10 बजे होगा जो शाम 04 बजे तक चलेगा।
शिविर का शुभारंभ सहायक औषधि नियंत्रक ललित अजारिया, भूपालपुरा थानाधिकारी मुकेश सोनी, समाज सेवी जिनेन्द्र शास्त्री द्वारा, ट्रस्ट परिवार सहित कई गणमान्य सज्जनों-सन्नारियों की उपस्थिति में होगा।
मेडिकल ऑफिसर डॉ सुरेश डांगी ने बताया कि पिछले सात दिनों से सभी संस्थाए व्यक्तिशः और समूह में लक्ष्य प्राप्ति हेतु जुटी हुई है।इसके सफलता हेतु ब्लड सेंटर द्वारा विभिन्न तीन टीमों का गठन किया गया है।उन्होंने शहर के 60 वर्ष से कम उम्र के सज्जनों और सन्नारियों और विशेषतः युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करके सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान को सफल बनाने का आव्हान किया।
सरल ब्लड सेंटर के मेडिकल ऑफिसर डॉ.ओ पी महात्मा ने अधिकतम रक्तदान हेतु सेासायटी के हेल्पलाइन 7410878899 पर अग्रिम पंजीकरण करनेे का करवाकर विशिष्ट सम्मान प्राप्त करने का आग्रह किया।