कुल्हाड़ी से हमला कर फरार हो गया था आरोपी, दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उदयपुर। जिले के सराड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने चचेरे बड़े भाई की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी सहित दो जनों को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसका चचेरा भाई उसे और उसके परिवार से अकसर गाली—गलौज करता था और जिसके चलते आक्रोश में उसने उसकी जान ले ली। जिसके बाद वह गांव के नजदीकी जंगल में जा छिपा था।
सराड़ा थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि चचेरे भाई की हत्या के आरोप में पुलिस ने लिम्बोदा निवासी नाथू उर्फ नाथूलाल पुत्र वैसा मीणा और विष्णु कुमार पुत्र थावरा मीणा को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने सोमवार देर शाम आपसी झगड़े के दौरान अपने चचेरे भाई नारायण उर्फ नारू मीणा(45) की कुल्हाड़ी से हमला कर जान ले ली थी और फरार हो गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को लिम्बोदा के समीप जंगल से गिरफ्तार किया। इधर, मृतक की पत्नी सुमित्रा ने नाथू और विष्णु के अलावा जीवा, सागर, ननी और रीना के खिलाफ भी हत्या का मामला दर्ज कराया है, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।
लगाना पड़ा अतिरिक्त जाब्ता
मिली जानकारी के अनुसार लिम्बोदा में युवक की हत्या के बाद माहौल गरमा गया था। जिसके चलते सराड़ा के अलावा सेमारी तथा परसाद थाने का अतिरिक्त जाब्ता गांव में तैनात करना पड़ा। ग्रामीणों ने जब तक शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया, तब तक आरोपी पकड़े नहीं जाते। ऐसे में उप अधीक्षक राजेंद्र सिंह ने पीड़ित पक्ष को समझाइश की।
अकसर झगड़ते रहते पीड़ित और आरोपी
थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि नारायण उर्फ नारू मीणा की अकसर नाथूलाल मीणा से अकसर झगड़ा होता रहता था। घटना के दिन नारायण शराब पीकर आया था और वह नशे की हालत में अपने छोटे चचेरे भाई नाथू मीणा से गाली—गलौज करने लगा था। जिस पर दोनों के परिवार भिड़ गए तथा एक—दूसरे पर पथराव भी किया था।