उदयपुर। रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर मींरा और महात्मा गांधी गर्ल्स स्कूल धानमंडी के इंटरेक्ट क्लब ने संयुक्त रूप से आज गुलाब बाग में पेड़ो पर पक्षियों के लिए मिट्टी से बनें घर बांधे।
क्लब अध्यक्ष संगीता मूंदड़ा ने छात्रों को समझाया गया कि प्रकृति को बचाना हमारी जिम्मेदारी है और गर्मियों में सभी पक्षियों और जानवरों की देखभाल करना प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके अलावा वहंा मौजूद लोगों को भी उपरोक्त सामान वितरीत किये। इस अवसर पर संगीता मूंदड़ा,सचिव कविता श्रीवास्तव,ऋचा रूपल,कामिनी सेठी,हर्षा कुमावत,अर्चना व्यास,माहेश्वरी भटनागर,योगिनी दक
मौजूद थी।
गुलाब बाग में पेड़ांे पर पक्षियों के लिए मिट्टी से बने घर बांधे
