उदयपुर। मेवाड़ टूरिज्म कप 2024 के आज दूसरे दिन खेले गए पहले मुकाबले में होटल पैरेलल ने होटल दी लीला पैलेस को 63 रनों से हराया। होटल पैरेलल ने निर्धारित 20 ओवर में 191 रन बनाएं। होटल पैरेलल की ओर से तुलसी ने 70 रन एवं मनन खेतान ने 29 रन बनाए। दी लीला पैलेस की ओर से यश जोशी ने चार विकेट प्राप्त किया। जवाब में दी लीला पैलेस की टीम 128 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। हिमांशु शर्मा ने सर्वाधिक 33 रनों का योगदान दिया। होटल पैरेलल की ओर से सूरज विश्वकर्मा ने चार और प्रफुल्ल ने दो विकेट हासिल किया। बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए होटल पैरेलल के तुलसी को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
आज खेले गए अन्य मुकाबले में रॉयल 11 ने लीजेंड्स 11 को 108 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल 11 ने शलभ अग्रवाल के 64 रन एवं गौरव कोठारी के नाबाद 52 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 189 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए लीजेंड्स 11 मात्र 71 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। चिराग ने 23 रनों का योगदान दिया। रॉयल 11 की ओर से नरेंद्र चुंडावत ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट हासिल किया। शानदार बल्लेबाजी के लिए रॉयल 11 के शलभ अग्रवाल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरे मुकाबले में ऑरिका उदयपुर ने होटल राफेल्स को 2 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑरिका उदयपुर ने निर्धारित 20 ओवर में मोहम्मद साद के अर्ध शतक 59 रनों के बदौलत 144 रन बनाएं। होटल राफेल्स की ओर से महिपाल भाटी और करण कश्यप ने तीन-तीन विकेट हासिल किये। जवाब में होटल राफेल्स 142 रन ही बना पाई। विशाल सिंधवानी ने नाबाद 34 रनों का योगदान दिया। होटल ऑरिका उदयपुर की ओर से नरेश और मोहम्मद साद ने दो-दो विकेट हासिल किया। हरफनमौला प्रदर्शन के आधार पर होटल ऑरिका उदयपुर के मोहम्मद साद को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
तीसरे मुकाबले में मेवाड़ टूरिज्म क्लब ने लीजेंड्स 11 को 7 विकट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लीजेंड्स 11 मात्र 63 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मेवाड़ टूरिज्म क्लब की ओर से यदुराज सिंह कृष्णावत ने घातक गेंदबाजी करते हुए मात्र 7 रन देकर 6 विकेट हासिल किये। प्रतीक परिहार को तीन विकेट मिले। निर्धारित आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए मेवाड़ टूरिज्म क्लब ने यह मुकाबला 7.2 ओवर में जीत लिया। घातक गेंदबाजी के लिए मेवाड़ टूरिज्म क्लब के यदुराज सिंह कृष्णावत को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
आज खेले गए चौथे मुकाबले में आरटीजीयू ने दी उदय विलास होटल को सात विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए होटल उदय विलास ने निर्धारित 20 ओवर में 118 रन बनाएं। होटल उदय विलास की ओर से निलय ने 23 रन और करण ने 22 रनों का योगदान दिया। आरटीजीयू की ओर से देवदीप सिंह ने दो विकेट हासिल किये। जवाब में आरटीजीयू ने निर्धारित लक्ष्य को 15.1 ओवर में हासिल कर लिया। आरटीजीयू की ओर से गोविंद ने नाबाद 70 रनों का योगदान दिया। बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए गोविंद को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
अंतिम रोमांचक मुकाबले में आरटीजीयु ने होटल ट्राइडेंट को एक रन से हराया। आरटीजीयू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 150 रन बनाएं। आरटीजीयू की ओर से नागादित्य ने 31 रन एवं दक्ष राज सिंह चावड़ा ने 26 रनों का योगदान दिया। होटल ट्राइडेंट की ओर से रोहित रावत ने तीन विकेट हासिल किया। जवाब में दी ट्राइडेंट होटल 149 रन ही बना सकी। होटल ट्राइडेंट की ओर से पंकज सिंह ने 22 एवं युवराज सिंह ने नाबाद 21 रन बनाएं। आरटीजीयू की ओर से नरेंद्र सिंह राठौड़ ने तीन, नागादित्य, देवदीप सिंह और भोजराज सिंह ने दो-दो विकेट हासिल किये। हरफनमौला खेल के प्रदर्शन के आधार पर आरटीजीयू के नागादित्य सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
होटल पैरेलल, रॉयल इलेवन, होटल औरेका, मेवाड़ टूरिज़्म क्लब और आरतीजीयू ने जीते अपने मैच,मेवाड़ टूरिज़्म कप 2024
