होटल के मैनेजर ने की लाखों की धोखाधड़ी

उदयपुर, 4 जनवरी : शहर के सेक्टर— 11 स्थित होटल पारस के मैनेजर नवनीत सुहालका पर होटल के ग्राहकों से रुपए लेकर गबन करने का आरोप लगा है। होटल के मालिक गजेन्द्र सुयल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि नवनीत ने होटल में मैनेजर के पद पर कार्य करते हुए ग्राहकों से राशि प्राप्त की, लेकिन उसे होटल के खाते में जमा नहीं किया और उसे खुद ही रख लिया।

मामला तब उजागर हुआ जब एक ग्राहक ने अपनी शादी रुकने के बाद एक लाख रुपए की राशि की वापसी की मांग की, जो होटल में जमा नहीं की गई थी। इसके बाद यह पता चला कि नवनीत ने अन्य ग्राहकों से भी भारी राशि गबन की थी। कुल मिलाकर, आरोपी ने राजेश सुहालका, कौशल सिंह चौहान, संदीप जैन, हरीश चन्द्र, श्याम प्रताप सिंह, पारसमल जैन, आर्यन अग्रवाल और मुस्तफा हिंता से 3 लाख 88 हजार रुपए लेकर गबन कर लिया। होटल मालिक ने इस धोखाधड़ी के खिलाफ सूरजपोल थाना पुलिस में मामला दर्ज कराया है और पुलिस जांच कर रही है।

जेसीबी खरीद कर नहीं चुकाए पैसे
उदयपुर, 4 जनवरी : जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जेसीबी खरीद कर किश्ते नहीं चुकाने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार रामसिंह ने 26 अप्रैल 2022 को शिवराम गुर्जर को अपनी जेसीबी बेचने का एग्रीमेंट किया था, जिसमें 7.20 लाख रुपए की कीमत तय की गई थी। शिवराम ने 2.20 लाख रुपए नकद देकर बाकी के 5 लाख रुपए की फाईनेंस किश्तें जमा करने को कहा। लेकिन शिवराम ने किश्तें जमा नहीं की, जिससे फाईनेंस कंपनी के लोग बार-बार रामसिंह के घर आकर दबाव डालने लगे। इसी मामले में दलाल चिराग पालीवाल ने भी रामसिंह को सिर्फ 1.40 लाख रुपए दिए, बाकी के 80 हजार रुपए बाद में देने का वादा किया, जो अब तक पूरा नहीं हुआ। जब रामसिंह ने आरोपियों से संपर्क किया तो उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी और गाली-गलौच भी की। गोगुन्दा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

सोने-चांदी की दुकान से लाखों की चोरी
उदयपुर, 4 जनवरी : जिले के फतहनगर थाना क्षेत्र में सोने-चांदी की दुकान से चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात चुरा लिए। पुलिस के अनुसार गोपाल सोनी ने शिकायत दर्ज करवाई कि 28 दिसंबर की सुबह जब वह अपनी दुकान खोलने पहुंचे, तो दुकान के ताले टूटे हुए थे और शटर भी आधा खुला था। इसके बाद जब उन्होंने दुकान का निरीक्षण किया, तो पाया कि दुकान का सामान बिखरा हुआ था। चोरों ने करीब 40 ग्राम सोने के पुराने और नए जेवरात, चांदी के पायल, एक किलो चांदी, 50 हजार रुपए नकद और अन्य महत्वपूर्ण सामान चुरा लिया था। इसके अलावा, चोरों ने उनके पास रखे वाहन की चाबियां भी चुरा ली थीं, जिनमें एक स्कूटी और मोटरसाइकिल शामिल थीं। फतहनगर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!