होटल एसोसिएशन ने डिप्टी सीएम को दिया सुझाव, राजस्थान में स्थापित हो महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा

उदयपुर। होटल एसोसिएशन उदयपुर के प्रतिनिधियों ने राजस्थान की उपमुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री, दीया कुमारी से शुक्रवार को मुलाकात कर उदयपुर में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की तर्ज पर महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा स्थापित करने का सुझाव दिया। इस दौरान एसोसिएशन ने ‘महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट’ को बढ़ावा देने से जुड़े सुझाव भी उप मुख्यमंत्री के समक्ष रखे। होटल एसोसिएशन उदयपुर के उपाध्यक्ष यशवर्धन राणावत ने बताया कि उपमुख्यमंत्री ने होटल एसोसिएशन के ‘सरकारी स्रोतों से परे वित्तपोषण सुझाव’ प्रस्तावना और पर्यटन विकास बांड जारी करने के सुझाव की सराहना की।

उपाध्यक्ष यशवर्धन राणावत ने बताया कि होटल एसोसिएशन ने उपमुख्यमंत्री को महाराणा प्रताप की एक विशाल प्रतिमा के निर्माण का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। यह प्रतिमा गुजरात के सरदार वल्लभभाई पटेल की ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ की भांति भव्य और प्रतिष्ठित होगी। प्रस्तावित प्रतिमा को “बलिदान और शौर्य की प्रतिमा” या “स्वतंत्रता की प्रतिमा” जैसे नाम दिए जा सकते हैं, जो महाराणा प्रताप की विरासत को राष्ट्रीय गर्व का प्रतीक बनाएंगे।

एसोसिएशन ने पर्यटन मंत्री के समक्ष रखे सुझाव
सार्वजनिक-निजी भागीदारी : राजस्थान के इतिहास से जुड़े उद्योगों और कॉरपोरेट घरानों को शामिल करके पर्याप्त धनराशि जुटाई जा सकती है, जिससे सरकारी वित्त पर बोझ कम होगा।
जनता से धन संग्रहण एवं सार्वजनिक दान: एक व्यवस्थित दान अभियान के माध्यम से राजस्थान की जनता, प्रवासी और इतिहास प्रेमी इस परियोजना के लिए महत्वपूर्ण वित्तीय समर्थन प्रदान कर सकते हैं।
पर्यटन विकास बांड: राज्य सरकार पर्यटन और धरोहर परियोजनाओं के लिए विशेष बांड जारी कर सकती है, जिससे निवेशकों को सुरक्षित लाभ मिल सके।
अंतरराष्ट्रीय सहायता और सांस्कृतिक कोष: अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक संगठनों और विदेशी राष्ट्रों से वित्तीय सहायता प्राप्त की जा सकती है जिनका भारत के साथ ऐतिहासिक या सांस्कृतिक संबंध है।
उपाध्यक्ष यशवर्धन राणावत ने बताया कि इस परियोजना के सफलतापूर्वक कार्यान्वयन से राजस्थान के पर्यटन क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जा सकेगा। प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, सचिव उषा शर्मा और मुकेश माधवानी आदि शामिल थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!