मेजबान मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय ने जीता कांस्य पदक,भगवती गमेती सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज घोषित

उदयपुर, 14 जनवरी/ मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की मेजबानी में सम्पन्न हुई पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालयी महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में मेजबान विश्वविद्यालय ने कांस्य पदक जीता जिसमें आदिवासी अंचल धार गांव की निवासी व मीरा कन्या महाविद्यालय की प्रथम वर्ष की छात्रा खब्बू गेंदबाज भगवती गमेती की घातक गेंदबाज़ी  का महत्वपूर्ण योगदान रहा। भगवती किफायती गेंदबाज़ी के साथ कुल 15 विकेट लेकर प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज घोषित की गई। आदिवासी बालिका की इस उपलब्धि पर जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, उदयपुर सांसद मन्ना लाल रावत, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, जनजाति आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, धार सरपंच भगवती देवी गमेती, पूर्व सरपंच शांति लाल गमेती, वक्ता राम गमेती, मीरा कन्या महाविद्यालय  प्राचार्य दीपक माहेश्वरी, खेल प्रभारी डॉ चंद्रशेखर शर्मा, अक्षय शुक्ला, प्रधानाचार्य धार डॉ सत्यनारायण सुथार, प्रशिक्षक मनोज चौधरी, नीरज बत्रा आदि ने प्रसन्नता जाहिर कर बधाई दी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!