पहला मुकाबला सवीना के सामने सागवाड़ा और दूसरे में छाली के सामने होगा गोगूंदा
उदयपुर। 23 वीं राज्य स्तरीय वेद क्रिकेट स्पर्धा में शनिवार को मेजबान छाली रॉयल्स ने इतिहास बनाते हुए पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई। स्पर्धा में लीग मुकाबलों के बाद चारों सेमीफाइनल की टीमें तय हो गई है। स्पर्धा के पहले सेमीफाइनल में सोमवार को करणपुर क्रिकेट ग्राउंड पर सवीना के सामने सागवाड़ा और मेजबान छाली के सामने गोगूंदा की टीम होगी। इससे पहले शनिवार को खेले गए लीग मुकाबलों में गोगुंदा ने सवीना बी और छाली ए ने छाली बी को हराया। श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए छाली ए के रौनक वेद और गोगूंदा के बंटी वेद मैन ऑफ द मैच घोषित किए गए।
मेजबान छाली पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचा, कल होंगे दोनों महा मुकाबले
