कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत का किया सम्मान

उदयपुर 20 मार्च / अकेडमी ऑफ  वेलंिबंग सोसायटी की वार्षिक बैठक सुखाड़िया सर्कल स्थित होटल आमंत्रणा में सम्पन्न हुई, जिसमें सर्वसम्मति से 2023-25 की कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें  कर्नल प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत – संरक्षक, प्रो. विजयालक्ष्मी चौहान – अध्यक्ष, डॉ. कल्पना जैन – उपाध्यक्ष, डॉ. अल्पना सिंह – सचिव, डॉ. अर्चना गोवलकर – सहसचिव, डॉ. अनिता तलेसरा – कोषाध्यक्ष, डॉ. वीनस व्यास – संास्कृतिक सचिव, डॉ. डॉली गांधी – मीडिया सचिव, डॉ. पॉल मैथ्यू, डॉ. वर्षा शर्मा – जर्नल सम्पादक, डॉ. शिप्रा लवानिया, डॉ. अजय सिंह चौधरी, डॉ. रेखा पालीवाल, डॉ. हेमा माहेर, डॉ. सपना सेन को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया।
प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थापक अध्यक्ष प्रो. विजयालक्ष्मी चौहान ने कहा कि यह हर्ष और गर्व का विषय है कि सोसायटी के संरक्षक कर्नल प्रो. सांरगदेवोत को भूपाल नोबल्स विद्या प्रचारणी सभा का भी अध्यक्ष चुना गया। यह सारंगदेवोत जी का कुशल नेतृत्व का परिणाम है कि बीएन संस्थान में उनमें निष्ठा व्यक्त कर दायित्व सौंपा है।
बैठक में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रो. रेणू राठौड़ का माला, उपरणा एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि किसी भी नए दायित्व को निभाने के लिए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन संस्थान सदस्यों द्वारा जो विश्वास मुझ पर जताया है और जिम्मेदारी सौंपी है उसे पूरी करने में कोई कसर नहीं रखूंगा। सोसायटी द्वारा जो सम्मान दिया है उसके लिए वे कृतज्ञ हैं। इस मौके पर सोसायटी सचिव डॉ.अल्पना सिंह ने वार्षिक प्रतिवेदन पेश किया एवं नई कार्यकारणी की घोषणा की।

प्रो. सारंगदेवोत का किया सम्मान:-
बैठक मंे शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य व हॉल ही भूपाल नोबल्स विद्या प्रचारिणी सभा के कार्यकारी अध्यक्ष निर्वाचित होने पर नवीन कार्यकारिणी की ओर से राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति कर्नल प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत का साफा, उपरणा, बुके एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ.अल्पना सिंह ने किया जबकि आभार प्रो. कल्पना जैन ने व्यक्त किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!