उदयपुर। श्री नाकोडा पार्श्व भैरव कृपा संस्थान उदयपुर द्वारा उदयपुर से नाकोडा जी पैदल जाने वाले 51 पद यात्रियांे का जैन विधि से सम्मान कर विदाई दी।
संस्थान के राकेश धनावत ने बताया कि इस अवसर पर महेन्द्र चोरडिया,राजकुमार,अरविन्द चण्डालिया,विनोद परमार आदि सदस्य उपस्थित थे। संस्थान अध्यक्ष श्रीपाल मुणेत ने सभी यात्रियों को श्रीफल देकर यात्रा की मंगलमय कामना की। श्री नाकोडा भैरव मित्र मंडल के अध्यक्ष नितेश धनावत व सुधिर दशोरिया ने बताया कि मंडल द्वारा यह द्वितीय पैदल आयोजित की गई है जो करीब 31 दिसम्बर तक श्री नाकोडा तीर्थ पंहुचेगी।
श्री नाकोडा जी जाने वाले 51 पद यात्रियों का किया सम्मान
