323 प्रतिभावान विद्यार्थियों का किया सम्मान शिक्षा से सृजनशीलता का विकास – प्रो. सारंगदेवोत युवा अपनी संस्कृति, सभ्यता, परम्परा को न भूले पढाई के साथ नैतिक और आध्यात्मिक मूल्य भी जरूरी

उदयपुर 30 जनवरी / मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान उदयपुर शहर कार्यकारिणी की ओर से मीरा मेदपाट भवन के प्रांगण में संभाग स्तरीय समाज के शिक्षा, चिकित्सा, खेलकूद व अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले  मेधावी विद्यार्थियों का  प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शहर अध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह करेलिया ने प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, समारेाह अध्यक्ष डॉ. युवराज सिंह झाला, तेजसिंह बांसी, बालुसिंह कानावत,  देहात अध्यक्ष  लाल सिंह झाला, लवदेव सिंह कुराबड, केशर सिंह सारंगदेवोत, हंसा  भुरावत, कुदन सिंह मुरोली ने 323 प्रतिभाओं का उपरणा, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। चन्द्रवीर सिंह करेलिया ने बताया कि संभाग स्तरीय समारोह में बड़ी संख्यॉ में समाज की महिला एवं पुरूष वर्ग ने भाग लिया।
इस अवसर पर प्रो. सारंगदेवोेत ने विद्यार्थियों का आव्हान किया कि वे ऐसी शिक्षा ग्रहण करे जिससे देवत्व जागृत हो। शिक्षा से व्यक्ति में चेतना, जागृति व अच्छे विचार आते है। शिक्षा से ही सृजनशीलता का विकास होता है। जीवन में सम्मान अच्छे कार्यो से मिलता है , जीवन में प्रसिद्धि पाने लिए कठौर सिद्वि करनी होगी। क्षत्रियों का इतिहास त्याग, तपस्या व बलिदा का रहा है।
प्रमुख बालुसिंह कानावत ने कहा कि जीवन में अच्छा कार्य करे और अन्य को भी प्रेरित करें। क्षत्रिय – शक्ति, भक्ति में कही कम नहीं है, जरूरत है अवसर देने की।
अध्यक्षता करते हुए डॉ. युवराज सिंह झाडोल ने युवाओं का आव्हान किया कि वे किसी भी क्षेत्र में कार्य करे, अपनी संस्कृति, सभ्यता व परम्परा को न भूले।
संचालन जितेन्द्र सिंह मायदा, डॉ. अनुश्री राठौड़ ने किया जबकि आभार डॉ. अमी राठौड़ ने किया।
समारोह में महेन्द्र सिंह पाखंड, कुंदर सिंह मुरोली, महेन्द्रनाथ फलीचडा, सज्जन सिंह सुलावास, लक्ष्मी चुंडावत, मीनाक्षी चुंडावत, रूचि शेखावत, उमा सारंगदेवोत, रेणु खंगारोत,  देवेन्द्र नाथ फलीचडा, जितेन्द्र सिंह हमेरगढ, रामसिंह खेडा, ललित चरमर, नरेन्द्र सिंह खेडा सहित संस्थान के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!