जनजाति गौरव महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा बैठक
संभागीय आयुक्त ने दिए दिशा-निर्देश
उदयपुर, 11 नवंबर। भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जन्म जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा एवं जिला प्रशासन तथा वनवासी कल्याण परिषद के संयोजन में 16 नवंबर को कोटड़ा में प्रस्तावित जनजाति गौरव महोत्सव कार्यक्रम में देश के माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिए सोमवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में संभागीय आयुक्त एवं टीएडी आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में संभागीय आयुक्त सुश्री केवलरमानी ने कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक सामान्य व्यवस्थाओं कारकेड, प्रोटोकॉल, वॉलंटियर्स आदि पर चर्चा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों से अब तक की तैयारियों की जानकारी ली। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि प्रथम बार आयोजित हो रहे जनजाति गौरव महोत्सव को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम में नियोजित सभी अधिकारी-कर्मचारी सौंपी गई जिम्मेदारियों को आपसी समन्वय के साथ पूरा करें। उन्होंने माननीय उपराष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर कार्यक्रम में सभी व्यवस्था निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत समय पर सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त छोगाराम देवासी, एडीएम सिटी वार सिंह, अतिरिक्त आयुक्त टीएडी गीतेशश्री मालवीय, जिला परिषद सीईओ हेमेंद्र नागर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
तनाव प्रबंधन प्रशिक्षण 14 को
उदयपुर, 11 नवम्बर। प्रजापिता ब्रह्मकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय, उदयपुर सेंटर की ओर से 14 नवम्बर को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक जिला परिषद सभागार में तनाव प्रबंधन प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की राजस्थान सबजोन इंचार्ज उपस्थित रहकर माइन्ड मैनेजमेंट एण्ड स्ट्रेस फ्री मैनेजमेंट के संबंध में प्रशिक्षण देंगी। जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए निर्देशित किया है।
निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा 12 को
उदयपुर, 11 नवम्बर। विधानसभा उपचुनाव-2024 के तहत 13 नवम्बर को प्रस्तावित मतदान की तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन 12 नवम्बर शाम 5 बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से समीक्षा बैठक लेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल ने बताया कि बैठक में मतदान दलों की निर्बाध रवानगी, पुलिस, आबकारी व आयकर विभाग की ओर से की गई जब्ती की कार्रवाई, मतदान पूर्व 72 घंटे, 48 घंटे तथा 24 घंटे पूर्व की कार्ययोजना की पालना, मतदान दिवस की कार्ययोजना, मतदान प्रतिशत सूचना आदि बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को अपेक्षित सूचनाओं के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
मतदान कार्मिकों व सुरक्षाकर्मियों के निःशुल्क उपचार के निर्देश
उदयपुर, 11 नवम्बर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त शासन सचिव ने एक आदेश जारी कर विधानसभा उपचुनाव के तहत नियुक्त सीएपीएफ एसएपी कार्मिकों को कैशलेस उपचार सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। संयुक्त शासन सचिव गौरव बजाड़ ने निदेशक राजमेस तथा प्राचार्य आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर को जारी निर्देश में कहा कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार उपचुनाव के दौरान ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों तथा मतदान दलों को बीमार होने अथवा घायल होने की स्थिति में अविलम्ब अच्छे अस्पताल में निःशुल्क उपचार सुविधा मुहैया कराई जाएगी।