किरण माहेश्वरी स्मृति मंच की ओर से आयोजित ‘दीपावली स्नेह मिलन एवं अलौकिक स्मरण समारोह’ में पहुंचे माननीय मुख्यमंत्री

माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा रहे राजसमंद दौरे पर
स्वर्गीय श्रीमती किरण माहेश्वरी का जीवन हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत :मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने 30 दिव्यांगों को वितरित की संस्थान द्वारा भेंट ई-ट्राइसाइकिल
प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन कर की प्रदेश की खुशहाली की कामना

राजसमंद 26 अक्टूबर। माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की गरिमामय उपस्थिति में राजसमंद में किरण माहेश्वरी स्मृति मंच की ओर से ‘दीपावली स्नेह मिलन एवं अलौकिक स्मरण समारोह’ आयोजित हुआ। मंच की संयोजक, पूर्व मंत्री स्वर्गीय श्रीमती किरण माहेश्वरी की पुत्री और राजसमंद विधायक श्रीमती दीप्ति माहेश्वरी ने सभी अतिथियों का स्वागत-अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने यहां पहुंचते ही पूर्व मंत्री स्वर्गीय किरण माहेश्वरी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए, फिर मंच की ओर प्रस्थान किया।
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि वे बहन श्रीमती किरणजी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं और सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामना देते हैं। मुख्यमंत्री ने मंच से सभी अतिथियों का शाब्दिक स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय श्रीमती किरण माहेश्वरी ने राजनीति के क्षेत्र में कर्मठता से मेहनत की, वे छोटे पदों से आगे बढ़ी, उन्होंने पहले पार्षद का चुनाव लड़ा, जनता के बीच मेहनत की, आगे चल कर वे सांसद, विधायक और राज्य सरकार में मंत्री बनी। स्वर्गीय श्रीमती किरण जी का व्यक्तित्व, उनकी समझदारी, सबको साथ लेकर चलने का जज्बा हमें आज भी रास्ता दिखाता है।


उन्होंने कहा कि वे निरंतर किरण जी से संवाद करते थे, कोरोना के दौर में संक्रमित होने के बावजूद उन्होंने जन सेवा के कार्य जारी रखे, उनकी पुत्री और राजसमंद विधायक श्रीमती दीप्ति माहेश्वरी उनके पदचिन्ह पर चल रही है, विधायक दीप्ति माहेश्वरी जब भी जयपुर आती है, अपने क्षेत्र के विकास के लिए हर बार कोई न कोई मांग लेकर आती है। स्वर्गीय किरण जी के संस्कारों पर चलते हुए उनकी विरासत को उनकी पुत्री राजसमंद विधायक दीप्ति आगे बढ़ा रही है।
आमजन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार सदैव गांव-ढाणी, युवा, महिलाओं के विकास को लेकर चिंतित रहती है। सरकार ने संकल्प पत्र के पचास प्रतिशत वादों को पूरा कर लिया है। पेपर लीक में एसआईटी बनाई जाकर सख्त कार्रवाई हुई है।
किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ने से किसानों को राहत मिली है। राज्य की बजट घोषणाओं के पूरे होने के बाद धरातल पर व्यापक परिवर्तन आएगा। उन्होंने कहा कि वे किसान का दर्द समझते हैं, किसान को पानी-बिजली की जरूरत होती है, हम ऊर्जा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति की ओर हैं, हम वर्ष 2027 तक राज्य को बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने आते ही पात्र परिवारों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देना शुरू कर दिया, पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम कि जिससे आमजन को सीधी राहत पहुँची। हम राज्य की 8 करोड़ जनता के लिए निरंतर काम कर रहे हैं, हर किसान, मजदूर, युवाओं की पीड़ा समझते हैं। आने वाले समय में हमारा राजस्थान ‘विकसित राजस्थान’ बनेगा। राइजिंग राजस्थान के तहत राज्य में ऐतिहासिक काम हो रहा है, इसके माध्यम से हम राज्य में अधिक से अधिक निवेश लाने का प्रयास कर रहे हैं।
आमजन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम इन पांच वर्षों में चार लाख युवाओं को नौकरियां देंगे, दो साल का एडवांस कैलेंडर जारी किया है, राज्य में अधिकाधिक रोजगार के अवसर आने वाले समय में होंगे। मुख्यमंत्री ने जिले के लिए की गई बजट घोषणाओं का मंच से जिक्र किया और एक-एक बजट घोषणा की जानकारी आमजन दी। उन्होंने कहा कि हर बजट घोषणा के क्रियान्वयन को लेकर सरकार कृत संकल्पित हैं।
मुख्यमंत्री ने 5 करोड़ 20 लाख रुपए ऋण के चेक राजीविका की 300 स्वयं सहायता समूहों को दिया। इसके पश्चात स्वर्गीय किरण माहेश्वरी के योगदान को रेखांकित करती ‘अक्षय किरण पत्रिका’ का विमोचन किया। इसके पश्चात 30 दिव्यांगों को किरण माहेश्वरी स्मृति संस्थान द्वारा भेंट ट्राई साइकिल वितरित की।
राजसमंद से उदयपुर लौटते समय उन्होंने नाथद्वारा में प्रभु श्री नाथ जी की शयन झांकी के दर्शन किए और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान मंदिर मंडल पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री का समाधान पद्धति से स्वागत किया।

बजट घोषणाओं में राजसमंद को हर क्षेत्र में सौगात मिली : विधायक श्रीमती दीप्ति माहेश्वरी
आयोजक और विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि बजट घोषणा में सम्पूर्ण जिले के लिए ऐतिहासिक घोषणाएं की गई है, खारी फीडर के लिए 150 करोड़ रुपए स्वीकृत किए, अगले बजट में हमें सोचना पड़ेगा कि क्या मांगें। राजसमंद परिवार सभी बजट घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री का आभारी है। ये घोषणाएं धरातल पर समय से उतरें, इसके लिए निरंतर समीक्षा हो रही है, प्रभारी मंत्री भी निरंतर बैठकें ले रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम में आने के लिए आभार व्यक्त करने के लिए उनके पास शब्द नहीं है। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में आए जन समुदाय को देख वे गदगद हैं, इन पाँच वर्षों में राजसमंद का सर्वांगीण विकास होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के कल्याण हेतु अब तक किए गए कार्यों पर एक सुंदर कविता भी प्रस्तुत की जिसके बाद पांडाल तालियों से गूंज उठा।

बजट घोषणाओं को क्रियान्वित करने को लेकर सरकार प्रतिबद्ध : मंत्री श्री जोराराम कुमावत
पशुपालन मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने कहा कि मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी निरंतर जनता के बीच रही और सेवा की। स्वर्गीय माहेश्वरी ने गांव-गांव ढाणी-ढाणी विकास के कार्य कराए, राजसमंद को विकसित विधानसभा क्षेत्र बनाने का काम किया। मंत्रिमंडल में भी भी उन्होंने उत्कृष्ट योगदान दिया,पूरे राज्य के विकास में अभूतपूर्व भूमिका निभाई, सांसद के रूप में भी विकास की गंगा बहाई, उनका राजस्थान और इस जिले के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है, उनका कृतित्व हमें प्रेरणा देता रहेगा।
मंत्री श्री कुमावत ने कहा कि राज्य में आमजन की अपेक्षा अनुरूप बजट प्रस्तुत किया गया जिसकी क्रियान्विति को लेके पूरी सरकार दिन रात लगी हुई है, सभी प्रभारी मंत्री निरंतर जिलों में जाकर समीक्षा कर रहे हैं ताकि समय पर घोषणा धरातल पर आए और जनता को लाभ मिले। उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान के माध्यम से राज्य में अधिकाधिक निवेश लाने का काम सरकार कर रही है, मुख्यमंत्री ने विश्व के कई देशों में जाकर निवेशकों को राज्य में निवेश का न्यौता दिया है और एमओयू किए हैं।

डबल इंजन की सरकार हर वर्ग के कल्याण को लेकर प्रतिबद्ध : पूर्व मंत्री अनिता भदेल
पूर्व मंत्री अनिता भदेल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार हर वर्ग के कल्याण को लेकर प्रतिबद्ध है, राज्य हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। स्वर्गीय किरण माहेश्वरी की परिकल्पना को राजसमंद में उनकी पुत्री श्रीमती दीप्ति साकार कर रही है। चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह ने कहा कि स्वर्गीय किरण माहेश्वरी ने ना सिर्फ राजसमंद, बल्कि राजस्थान में अपने स्तर पर आमजन के लिए अधिकाधिक कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया। वल्लभ सम्प्रदाय के तृतीय पीठ के पीठाधीश्वर वागीश कुमार पहुंचे और सभी को अपना आशीर्वाद प्रदान किया और मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इधर किसानों ने हल सौंप कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
कार्यक्रम में पूर्व यूडीएच मंत्री और निंबाहेड़ा विधायक श्री श्रीचंद कृपलानी, सांसद सी.पी. जोशी, पूर्व सिंचाई राज्य मंत्री और कुंभलगढ़ विधायक श्री सुरेंद्र सिंह राठौड़, भीम विधायक श्री हरिसिंह रावत, जिला प्रमुख श्रीमती रतनी देवी जाट, उदयपुर शहर विधायक श्री तारा चंद जैन, बेगू विधायक श्री सुरेश धाकड़, सहाड़ा विधायक श्री लादू लाल पितलिया, चित्तौड़गढ़ विधायक श्री चंद्रभान सिंह आक्या, समाजसेवी श्री मानसिंह बारहठ, राजसमंद प्रधान श्री अरविंद सिंह राठौड़, उप जिला प्रमुख श्रीमती सोहनी देवी, पूर्व विधायक श्री बंशीलाल खटीक, जिला कलक्टर श्री बालमुकुंद असावा आदि मौजूद थे।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व निरंतर कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। बड़ी संख्या में जिले के जनप्रतिनिधि, आमजन मौजूद रहे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!