साहित्यकार डॉ. विमला भंडारी का सम्मान

उदयपुर 29 जनवरी। साहित्य के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाली डॉ. विमला भंडारी को सलूम्बर जिले में प्रथम जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह पर मुख्य अतिथि विधायक शांता देवी मीणा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजलक्ष्मी गहलोत ने सम्मानित किया। समारोह में पुलिस अधीक्षक राजेश यादव सहित अन्य गणमान्य जन भी उपस्थित रहे। डॉ. भण्डारी ने विभिन्न विधाओं में साहित्य लेखन किया है। बाल कहानियां, बाल उपन्यास, चिल्ड्रन पिक्चर बुक्स, बाल पुस्तक संपादन, किशोर उपन्यास, कहानी संग्रह, कविता संग्रह, नाटक और इतिहास आदि का लेखन कर साहित्य के क्षेत्र में सलूंबर जिले का नाम गौरवान्वित किया है।
उल्लेखनीय है कि विमला भंडारी को दिल्ली से केंद्रीय साहित्य अकादमी, राजस्थान साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश हिंदी और संस्कृति अकादमी द्वारा पुरस्कृत है। उन्होंने अब तक 40 पुस्तकें लिखी हैं। उनकी लिखी पुस्तक और कहानी पाठ्यक्रम का हिस्सा है। उनके साहित्य पर कई शोध हो चुके हैं और रचनाओं के भाषाई अनुवाद भी प्रकाशित हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय पहचान बन चुकी विमला भंडारी कई पुरस्कारों व सम्मानित है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!