उदयपुर।रोटरी क्लब अशोका द्वारा शनिवार 10 अगस्त को अशोका ग्रीन में वूमन एम्पॉवरमेंट अवॉर्ड का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मान समारोह में उदयपुर शहर की उन महिला संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने समाज और शहर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
रोटरी क्लब अशोका के अध्यक्ष रो. गिरीश राजानी ने बताया कि आयोजन में भाग लेने वाली संस्थाओं का विवरण अंतिम दिन शुक्रवार दोपहर तक प्राप्त हो चुका है प्राप्त जानकारी के बाद सभी संस्थाओं से रोटरी क्लब अशोका टीम ने सम्पर्क कर आमंत्रित किया है।
राजानी ने बताया कि यह महिलाओं द्वारा संस्थापित व संचालित संस्थाओं का सम्मान समारोह है। इस समारोह में व्यक्तिगत रूप से किसी का भी सम्मान नहीं किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी होंगे।
क्लब सचिव रजनीश कुमावत ने बताया कि रोटरी अशोका इस प्रकार के महिला उत्थान व सशक्तिकरण हेतु आने वाले दिनों में महिला आत्मरक्षा शिविर भी आयोजित करने जा रहा है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थापक मुकेश माधवानी, रजनीश कुमावत,हरीओम पालीवाल,राहुल माखिजा,राकेश सोमानी,रोशन,जगदीश सोनी,भानु पूर्बिया आदि ने अपने विचार रखे।