उदयपुर। महिला दिवस के अवसर पर ’वर्धमान स्थानकवासी जैन श्राविका संघ’,कुम्हारवाड़ा द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरुआत नवकार महामंत्र एवं मंगलाचरण से हुई।
इस अवसर पर श्राविका संघ के अगले कार्यकाल(2025-27) के लिए अध्यक्ष श्रीमती संतोष मेहता महामंत्री श्रीमती सुनीता चण्डालिया, कोषाध्यक्ष श्रीमती अनामिका सेठिया एवं समस्त कार्यकारणी का स्वागत अभिनन्दन किया गया। इस अवसर फागोत्सव हर्बल गुलाल से तिलक लगाकर मनाया श्रविका संघ अध्यक्षा ने स्वागत उद्धबोधन में महिलाओं को उनके सपने साकार करने के दृढ़ संकल्प करके संघर्ष का सामना करते हुए हिम्मत से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। श्रविका संघ की सभी श्राविका को उत्साहवर्धन स्वरूप पुरस्कार दिया गया। कोषाध्यक्ष अनामिका सेठिया द्वारा महिला दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महिलाएं कोई भी काम दृढ निश्चय, श्रद्धा और लगन से करें और जो भी सपना अपने मन में संजोए उसे साकार और सफल बनाने की कोशिश करे तब ही अपना जीवन सफल हो पायेगा। अन्त में महामंत्री सुनिता चण्डालिया ने आभार व्यक्त किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मान समारोह आयोजित
