गृह रक्षा मंत्री खराड़ी ने किया गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र के नवीन भवन का उद्घाटन

उदयपुर, 24 अक्टूबर/ गृह रक्षा एवं जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने गुरुवार को उदयपुर में गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र के नवीन भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मंत्री श्री खराड़ी ने लोकार्पण पट्टिका का अनावरण कर एवं फीता काटकर यह सौगात दी और कहा कि गृह रक्षा दल नागरिक सुरक्षा कार्यों में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। नवीन प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से होमगार्ड को उचित प्रशिक्षण मिलेगा जिससे इसकी कार्य कुशलता में अभिवृद्धि होगी। उद्घाटन के मौके पर समाजसेवी रविंद्र श्रीमाली, गृह रक्षा मुख्यालय से अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस पी रामजी व गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र के कमांडेंट प्रणय जसोरिया, प्रशिक्षण प्रभारी मंगलाराम, गोवर्धन विलास एसएचओ भवानी सिंह राजावत, अंबामाता एसएचओ डॉ हनुवंत सिंह राजपुरोहित आदि मौजूद रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!