महाकालेश्वर में  विधि विधान से होगा होलिका दहन

उदयपुर। सार्वजनिक प्रन्यास मंदिर श्री महाकालेश्वर में रविवार को प्रन्यास अध्यक्ष श्री तेजसिंह सरूपरिया की अध्यक्षता में बैठक आहूत कि जिसमें सोमवार दिनंाक 6 मार्च 2023 को होलिका दहन पर विस्तृत विचार विर्मश किया गया।
प्रन्यास सचिव चन्द्रशेखर दाधीच ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण में सांय 6 बजकर 24 मिनिट पर दहन किया जाएगा। इस अवसर प्रन्यास पदाधिकारियों, शिवभक्तों, रूद्रवाहिणी सदस्यों, रूद्रमण्डल व फागोत्सव समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर महाकालेश्वर मंदिर में होलिका चैक में होली रोपण कर आकर्षण रंगाली बनाई जाएगी। इस अवसर पर विधिविधान से पूजा अर्चना कर सायंकाल 6.24 पर होलिका दहन किया जाएगा।
होलिका दहन के पश्चात् मंदिर में फागोत्सव मनाया जाएगा  जिसमें अगले दिन गुलाल अबीर से आशुतोष भगवान श्री महाकालेश्वर को धराई जाएगी व सांयकाल प्रभु महाकालेश्वर का विशेष श्रृंगार धरा महाआरती की जाएगी। पूरे फागोत्सव मास में फागोत्सव के कार्यक्रम आयोजित होंगे।
इस अवसर पर चतुर्भज आमेटा, एडवोकेट महिपाल शर्मा, दिनेश मेहता, राजेश सोनी, गिरिराज सोनी, यशपाल, आनन्द, विनोद कुमार शर्मा, गोपाल लोहार, पंकज श्रीमाल, अनिल वानखेडे आदि को संपूर्ण कार्यक्रम की जिम्मेदारी दी। रूद्रवाहिणी की श्रीमती दीक्षा भार्गव, प्रेमलता लोहार आदि उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!