मतदान दिवस पर 13 नवंबर को सलूंबर विधानसभा क्षेत्र में अवकाश घोषित

विधानसभा उपचुनाव 2024
मतदान केन्द्र वाले विद्यालयों में 12 को भी रहेगा अवकाश
उदयपुर, 5 नवम्बर। निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा उपचुनाव 2024 के लिए घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार उदयपुर जिले की सलूंबर विधानसभा में बुधवार 13 नवंबर को मतदान दिवस नियत किया गया है। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) अरविंद पोसवाल ने एक आदेश जारी कर सलूंबर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान दिवस पर 13 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इसके साथ ही निर्वाचन क्षेत्र के समस्त कार्यालयों में मतदान दिवस को अवकाश घोषित किया है। वहीं जिन विद्यालयों में मतदान संबंधी कार्य सम्पन्न किया जाना है और मतदान दलों के रुकने की व्यवस्था की जानी है वहां मंगलवार 12 नवंबर को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
इसके साथ ही संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में स्थित निजी या सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, दुकानों, औद्योगिक उपक्रम या व्यवसाय में कार्यरत कामगारों का मतदान दिवस पर सवैतनिक अवकाश देय होगा।

मतदान संबंधी विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर कलक्टर ने जारी किये आदेशः
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 156-सलूंबर के उपचुनाव 2024 के तहत 13 नवंबर को होने वाले मतदान के दौरान विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरविंद पोसवाल ने आदेश जारी किये है।
इन आदेशों के तहत मतदान दलों की रवानगी, आगमन एवं मतगणना संबंधी राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय, उदयपुर में सम्पन्न होने वाले समस्त कार्यों के समन्वय हेतु मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र कुमार जैन को समन्वयक नियुक्त किया गया है। श्री जैन सामान्य व्यवस्था प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर मतदान दलों की रवानगी, आगमन एवं मतगणना संबंधी समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।

एमओ का द्वितीय प्रशिक्षण 10 कोः
विधानसभा उपचुनाव सलूंबर हेतु नियुक्त माइक्रो आब्जर्वर का द्वितीय प्रशिक्षण पर्यवेक्षक की सहमति अनुसार 10 नवंबर को प्रातः 9 बजे से जिला परिषद सभागार में आयोजित होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार पोसवाल ने प्रभारी अधिकारी को नियत तिथि को संपूर्ण व्यवस्थाएं समन्वय करते हुए प्रशिक्षण आयोजित कराने के निर्देश दिए है।

मतदान दलों के लिए बूथ पर करनी होंगी व्यवस्थाएंः
जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने मतदान दलों के लिए संबंधित बूथ पर आवास, भोजन आदि की व्यवस्था को लेकर अधिकारी-कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बूथ लेवल अधिकारी, संबंधित संस्थाप्रधान तथा संबंधित ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी को मतदान दल के लिए बूथ पर ही स्वच्छ कमरे में आवास की व्यवस्था करनी होगी। भोजन एवं अल्पाहार के लिए ग्राम की स्वयंसेवी संस्था के माध्यम से कार्मिक की सहमति के आधार पर एआरओ स्तर पर तय दर के अनुसार व्यवस्था की जाएगी। बूथ पर निःशुल्क स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना होगा। मतदान केंद्र भवन अथवा निकटवर्ती राजकीय भवन में शौचालय की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी तथा उचित किराया पर मांग अनुसार बिस्तर, तकिया, चद्दर आदि की व्यवस्था की जाएगी। पोसवाल ने बताया कि संबंधित एआरओ, सेक्टर अधिकारी, आयुक्त नगर निगम, मुख्य जिला शिक्षाधिकारी, विकास अधिकारी तथा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी इसकी मॉनिटरिंग करेंगे।

अंतिम प्रशिक्षण प्राप्त कर 12 को रवाना होंगे मतदान दलः
विधानसभा उपचुनाव 2024 के लिए सलूंबर जिले की सलूंबर विधानसभा के निर्वाचन क्षेत्र मे मतदान के लिए नियुक्त मतदान दलों का तृतीय प्रशिक्षण 12 नवंबर को प्रातः 7ः30 बजे राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरजपोल में सम्पन्न होगा। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त एरिया एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित रहेंगे। तत्पश्चात् अपनी निर्वाचन सामग्री प्राप्त कर मतदान दलों की रवानगी सुनिश्चित कर ही रवानगी स्थल से गंतव्य के लिये प्रस्थान करेंगे। माइक्रो ऑब्जर्वर तथा विडियोग्राफर संबंधित मतदान केन्द्र के लिए मतदान दल के साथ ही उन्ही के वाहन से प्रस्थान करेंगे। कलक्टर ने प्रशिक्षण एवं मतदान दलों की रवानगी के संबंध में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को अलग-अलग दायित्व सौंपे है।

मतदाता सहायता केन्द्र की स्थापना के निर्देशः
जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 156-सलूंबर के लिये उपचुनाव 2024 के दृष्टिगत समस्त मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के मतदाता सूची मे नाम, क्रमांक एवं भाग संख्या की जानकारी उपलब्ध करवाने मे सहायता प्रदान करने हेतु मतदाता सहायता केन्द्र की स्थापना के निर्देश दिए है। जिसका प्रभारी संबंधित बूथ लेवल अधिकारी होगा एवं मतदाताओं की सहायता हेतु मतदान केन्द्र पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, वोलियन्टर्स आदि भी उपस्थित रहेंगे।

चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देशः
विधानसभा उपचुनाव 2024 के मतदान व मतगणना के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी ने उदयपुर व सलूंबर सीएमएचओ को मतदान केन्द्रों सहित सामग्री वितरण व संग्रहण केन्द्र व मतगणना केन्द्र पर चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। समस्त मतदान दल 12 नवंबर को राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय, उदयपुर से अपने अपने मतदान केन्द्रों पर जाने के लिए प्रस्थान करेंगे। संग्रहण स्थल पर 13 नवंबर को पुनः ईवीएम एवं अन्य सामग्री जमा की जायेगी। इसके पश्चात् 23 नवंबर को मतगणना की जायेगी। राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय में 12, 13 व 23 नवंबर को एम्बुलेन्स मय चिकित्सक टीम की व्यवस्था कराने तथा इस परिसर में एक काउंटर भी स्थापित करने के निर्देश दिए है। मतदान दिवस 13 नवंबर को जिला सलूंबर के प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर मतदान तिथि को एम्बुलेन्स मय चिकित्सक टीम की उपस्थिति तथा समस्त मतदान केन्द्रों पर मतदान तिथि को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु अधीनस्थ स्टाफ को पाबंद करने के निर्देश दिए है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!