मुस्कान क्लब यूथ रिविजिटेड का होली स्नेह मिलन कृष्णा भजनो से हुआ गोपी रसिया

उदयपुर 26 मार्च. मुस्कान क्लब यूथ रिविजिटेड का होली स्नेह मिलन समारोह ओरिएण्टल पैलेस रिसोर्ट के रीवाह हॉल मे आयोजित हुआ | सभी का स्वागत करते हुए संरक्षक श्रीमती कौशल्या गट्टानी जी ने नारा दिया “स्वस्थ रहो मस्त रहो चलते रहो और चहुओर मुस्कान बिखेरते रहो” |
उदयपुर की मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन श्रीमती वर्षा राव ने अपने चिर परिचित  अंदाज में माता-पिता को नमन करते हुए क्या है बुढ़ापा नमक हास्य प्रस्तुति दी, उन्होंने बहुओं को सुझाव देते हुए कहा की  सुप्रीम कोर्ट ( सासु माँ ) को  अपने साथ रखोगे तो जीवन मे क़ोई तकलीफ नहीं आवेगी | उसके बाद अनिल वैष्णव व आनंद शर्मा ऐड पार्टी ने म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स के साथ 20 भाजनो की सुर लहरी पर सभी जमकर नाचे व पुष्प वर्षा होती रही |  पूरा वातावरण मथुरा वृंदावन सी बयार लिये गोपी रसिया हो गया |
मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि गत दिनों आयोजित  6 राउंड वाली अंताक्षरी प्रतियोगिता के विजेताओ को पुरस्कृत कर सम्मान दिया गया | साथ ही 28 मार्च को होने वाले निशुल्क मेडिकल जाँच शिविर के पंजीयन किये गए ताकि उस अनुरूप परिवहन व भोजन आदि कि व्यवस्था की जा सके | कार्यक्रम का संचालन व आभार फाउंडेशन की चीफ केयर टेकर डॉ श्रद्धा गट्टानी ने किया | समापन स्नेह भोज के साथ हुआ |
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!