उदयपुर 26 मार्च. मुस्कान क्लब यूथ रिविजिटेड का होली स्नेह मिलन समारोह ओरिएण्टल पैलेस रिसोर्ट के रीवाह हॉल मे आयोजित हुआ | सभी का स्वागत करते हुए संरक्षक श्रीमती कौशल्या गट्टानी जी ने नारा दिया “स्वस्थ रहो मस्त रहो चलते रहो और चहुओर मुस्कान बिखेरते रहो” |
उदयपुर की मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन श्रीमती वर्षा राव ने अपने चिर परिचित अंदाज में माता-पिता को नमन करते हुए क्या है बुढ़ापा नमक हास्य प्रस्तुति दी, उन्होंने बहुओं को सुझाव देते हुए कहा की सुप्रीम कोर्ट ( सासु माँ ) को अपने साथ रखोगे तो जीवन मे क़ोई तकलीफ नहीं आवेगी | उसके बाद अनिल वैष्णव व आनंद शर्मा ऐड पार्टी ने म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स के साथ 20 भाजनो की सुर लहरी पर सभी जमकर नाचे व पुष्प वर्षा होती रही | पूरा वातावरण मथुरा वृंदावन सी बयार लिये गोपी रसिया हो गया |
मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि गत दिनों आयोजित 6 राउंड वाली अंताक्षरी प्रतियोगिता के विजेताओ को पुरस्कृत कर सम्मान दिया गया | साथ ही 28 मार्च को होने वाले निशुल्क मेडिकल जाँच शिविर के पंजीयन किये गए ताकि उस अनुरूप परिवहन व भोजन आदि कि व्यवस्था की जा सके | कार्यक्रम का संचालन व आभार फाउंडेशन की चीफ केयर टेकर डॉ श्रद्धा गट्टानी ने किया | समापन स्नेह भोज के साथ हुआ |