जैन तेरापंथी समाज के किशोरों एवं युवाओं द्वारा जरूरतमंद बच्चों के साथ मनाया गया होली का त्योहार

उदयपुर.अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा निर्देशित सेवा संस्कार और संगठन के क्षेत्र में कार्य करते हुए तेरापंथ युवक परिषद उदयपुर के तत्वाधान में तेरापंथ किशोर मंडल उदयपुर द्वारा  बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुणवास एवं राजकीय माध्यमिक विद्यालय मुणवास में होली के उपलक्ष मे खुशियों की होली का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक विष्णु पांडा ने सभी का स्वागत और अभिनंदन किया और होली की शुभकामनाएं दी।
तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष भूपेश खमेसरा द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बताया गया की दूसरों की खुशियों में खुश होना और विसर्जन की भावना को जागृत करना समाज के मौलिक विकास के लिए जरूरी होता है, जिसके निमित किशोर मंडल द्वारा आज यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। साथ ही सभी को नेत्रदान के लिए जानकारी देते हुए निवेदन किया कि जागरूक नागरिक की तरह मानव मात्र के इस सेवा कार्य में जुड़कर किसी भी तरह की नेत्रदान के लिए सूचना तुरंत हम तक पहुंचाने का प्रयास करें।
किशोर मंडल के प्रभारी देवांश नाहर ने बताया कि आज हम इन सभी बच्चों के साथ खुशियां मनाने आए हैं। जिसमें स्कूल के लगभग 180 बच्चों के बीच में जाकर होली मनाई गई तथा उन्हें पिचकारियां, गुब्बारे, गुलाल और मिठाईयां वितरित की गई।
सामग्री पाकर बच्चे अत्यंत खुश हुए तथा दोनों ही विद्यालयों के बच्चों एवं शिक्षको के द्वारा होली की शुभकामना देते हुए तेरापंथ युवक परिषद एवं तेरापंथ किशोर मंडल का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया गया। मुख्य अतिथि महोदय ने कहा आप सबकी वजह से आज स्कूल के बच्चों ने होली की खुशियां मनाई एवं त्योहार के लिए उत्साह बढ़ा।
किशोर मंडल प्रभारी मुदित कच्छारा एवं कार्यक्रम संयोजक शौर्य खमेसरा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में विशेष रूप से मुख्य अतिथि कैलाशपुरी के सरपंच नारायण लाल गमेती व विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य व पूर्व सरपंच श्रीमती भगवती देवी एवं समाजसेवी अशोक मोड, तेरापंथ समाज से सभा अध्यक्ष कमल नाहटा, रंजीत पगारिया, विकास पगारिया, महिला मंडल अध्यक्षा सीमा बाबेल, आशा हरकावत, सुमन डागलिया,रेणु कच्छारा,तेरापंथ युवक परिषद कि प्रबंध मंडल टीम से अशोक चौरडिया, महेंद्र बोहरा, गौरव लोढ़ा, संजय सिंघवी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन परिषद मंत्री साजन मांडोत द्वारा किया गया, एवं आभार किशोर मंडल प्रभारी अंकित रुनवाल द्वारा किया गया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!