साड़ी पहनकर हूपिंग में रचा इतिहासः लेट अस हूप टीम ने बनाया तीसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड

उदयपुर। लेट अस हूप टीम ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। अपनी अनोखी और प्रेरणादायक हूपिंग परफॉर्मेंस के लिए मशहूर इस टीम ने तीसरा विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस बार की खास बात यह रही कि सभी प्रतिभागियों ने साड़ी पहनकर इस चुनौती को पूरा किया।
लेट अस हूप की संस्थापक मिनाक्षी भेरवानी ने बताया कि सेलिब्रेशन मॉल में आयोजित इस इवेंट में 50 से अधिक हूपर्स ने हिस्सा लिया और अपनी हूपिंग कला का ऐसा प्रदर्शन किया, जिसने हर किसी को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया। प्रतिभागियों में बच्चे और महिलाएं शामिल थीं, जिनमें वाणी, दिव्यांशी, अद्विका, विहाना, जेनिका, अमतुल्लाहा, उदिति, कियारा, सृष्टि, मिराया, रूही, याना, तवन्या, डेलीशा, श्वेता, युहानी, अजुनी, हितार्थ, लिविशा, आरिका, परशवी, जसवीरा, अतीशा, डॉली, नेहा ओस्तवाल, वीरीशा, खुशी, तृप्ति, जूही, सोनाक्षी, श्रीजन, हीर, दियारा, चोक्श, डेमिरा, और अल्विरा शामिल थी।
उन्हेांने बताया कि हर प्रतिभागी की साड़ी के रंग और उनके उत्साह ने इस कार्यक्रम को और भी खास बना दिया। इस आयोजन को मीनाक्षी भेरवानी ने आयोजित किया, जिन्होंने इस पूरे इवेंट की योजना बनाकर इसे एक सफल और यादगार पल बना दिया। लेट अस हूप की टीम ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बीसीआई से मुकेश माधवानी, द पैसेज से नविका, डी प्लस शानदार से रुकसाना साबुनवाला,हमलेज़ से कमल, सेलुस मेडिकेयर से हनुवंत, स्पोर्ट्स स्टेशन से कशिश, मुफरल चोकोरश से उन्नति,गोल्ड एंड ब्लश से रिया सोनी, के बाय करीना से करीना,सैंडीज ट्रैवल टेल्स से संदीप,एससीआई ग्रुप से तारिका,रुद्राक्ष टूर्स से सुनीता सिंघवी और रुद्राक्ष, डिजिटल मिकाडो से अमतुल्लाह बोहरा, द ग्रैंड फतेह से मेहताब मेौजूद थे।
टीम की लीडर ने बताया कि यह केवल एक रिकॉर्ड नहीं है, यह एक संदेश है कि मेहनत, समर्पण और टीम वर्क से हर असंभव काम को मुमकिन बनाया जा सकता है। साड़ी पहनकर हूपिंग करना हमारी संस्कृति और कला का अद्भुत संगम है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!