विडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से अभियान को लेकर दिये दिशा – निर्देश
राजसमंद। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी हर घर तक पहुंचाने के उदेश्य से कल 23 फरवरी को जिलेभर के शिक्षण संस्थानो में आयोजित होने वाले चिरंजीवी संवाद की तैयारीयो को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं अन्य कार्मिक आवंटित विद्यालयो एवं महाविद्यालयो में पहुंचे और प्राचार्य एवं अन्य स्टॉफ को कार्यक्रम आयोजन को लेकर विस्तार से जानकारी दी।
जिला स्तर से चिरंजीवी योजना के विभागीय नोडल अधिकारी डॉ ताराचंद गुप्ता ने विडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से अभियान में सहयोगी सभी संवादकर्ताओं से अब तक की तैयारीयों को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया की जितना प्रभावी तरीके से छात्र -छात्राओं के साथ संवाद होगा उतना ही स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को अपने गांव में आमजन को इस योजना से जोड़ने में सहयोग मिलेगा। इसलिये पूरी तैयारी के साथ बच्चो के साथ संवाद का आयोजन पॉवर पोईन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से करने की कोशित करें तथा उन्हें प्रेरीत करें की वे परिवार एवं आस पडौस में योजना के बारे जानकारी देवे। उन्होंने सभी संवादकर्ताओ को निर्देशित किया की वे उन्हें आवंटित योजना से सम्बन्धित बैनर को कार्यक्रम में उपयोग के बाद सम्बन्धित विद्यालय एवं महाविद्यालय में ही छोड़े तथा सहज दृश्य स्थान पर प्रदर्शित करें जिससे छात्र – छात्रायें योजना के बारे में सतत जानकारी प्राप्त कर सके।
उन्होंने सभी संवादकर्ताओं को निर्देशित किया की योजना में पंजीयन करवाने एवं प्राप्त होने वाले लाभ की जानकारी देने के साथ ही जिले में कुछ लाभान्वित परिवारो के उदाहरण छात्र – छात्राओं के साथ सांझा करे, जिससे योजना को धरातल पर मिल रही सफलता से अवगत करवाया जा सके। डॉ गुप्ता ने सभी को निर्देशित किया की कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र – छात्राओं की शत – प्रतिशत उपस्थिती प्रत्रक पर अंकित करावें तथा कार्यक्रम की सफलता के अग्रीम शुभकामनाये दी।