उदयपुर। महावीर इंटरनेशनल लेकसिटी उदयपुर द्वारा साधारण सभा एवं होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन भैरव बाग में किया गया।
इस अवसर पर सचिव नरेन्द्र लोढ़ा सचिव ने वर्ष 23-24 के कार्यक्रमों का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उपाध्यक्ष रीजन 4 के वीर गौतम राठौर द्वारा आगामी कार्यक्रमों( 24-25) का मार्गदर्शन प्रदान किया।
कार्यक्रम में डाक्टर गौरव वधावन द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिये स्वास्थ्य संबंधी वार्ता प्रस्तुत की एवं सदस्यों की शंकाओं का समाधान किया गया। वीर विश्वास जैन द्वारा हास्य कविता पाठ किया गया। कपिल पालीवाल द्वारा होली पर्व पर शायरिया एवं हास्य कविता गान किया गया। श्रैयास द्वारा गिटार पर होली गीतों के साथ सदस्यों को नृत्य कराया। कार्यक्रम का संचालन वीर नरेन्द्र लोढ़ा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष वीर ललित लोढ़ा द्वारा दिया गया। लोकप्रिय गीत रंग बरसे के साथ फूलों की होली के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।