रिश्वत लेते गिरफ्तार हैड कांस्टेबल

झूठे मुकदमे में नहीं फंसाने के एवज में मांगी 50 हजार रुपए की रिश्वत, 10 हजार लेते रंगे हाथ पकड़ा
उदयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी)उदयपुर की टीम ने ज़िले के पहाड़ा थाने के हैड कांस्टेबल कमलसिंह कीकावत को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। एसीबी टीम को देखकर हैड कांस्टेबल पास ही खेत में भागने लगा। भागते हुए असंतुलिक होकर वह गिर गया। तभी एसीबी टीम ने उसका पीछा करते हुए दबोच लिया।
मिली जानकारी के अनुसार पहाड़ा निवसी संजय कुमार पुत्र बाबूलाल बडेरा ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को इसकी शिकायत की थी। जिसमें बताया था कि पहाड़ा थाने में 15 दिसंबर को एक महिला के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसकी जांच हैड कांस्टेबल कमलसिंह कीकावत कर रहा था। इस मामले में शिकायतकर्ता ने संजय कुमार बड़ेरा पर अपहरण में सहयोग करने का संदेह जताया था। जिस पर हैड कांस्टेबल ने संदेह के आधार पर झूठे मुकदमे में नहीं फंसाने के एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। रिश्वत नहीं दिए जाने पर हैड कांस्टेबल उसे परेशान कर रहा था। जिस पर परिवादी हैड कांस्टेबल को 35 हजार रुपए की रिश्वत देने पर सहमत हो गया था। जिसकी पहली किश्त के रूप में दस हजार रुपए दिए जाने की सहमति बुधवार को बनी थी। जैसे ही हैड कांस्टेबल कीकावत ने रिश्वत राशि ली, उसी समस एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। जिसे गुरुवार को उदयपुर की अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!