शनिवार देर रात भव्य भजन संध्या का हुआ आयोजन
खेरवाड़ा, समीपवर्ती गांव करावाड़ा, डेचरा, गोडवा,आड़ीवली, पहाड़ा, सरेरा, घाटी, थाना,नगर, डेरी, महुड़ी आदि रामराज परिवार के सानिध्य में प्रति वर्ष के अनुसार गौरवमयी परंपरा के अनुरूप विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें कई झांकियां सुसज्जित रहीं। शोभायात्रा मार्ग पूर्णतया भगवा मय नजर आया तो युवाओं ने जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान कर दिया। सर्व सम्प्रदाय के राष्ट्रीय प्रवक्ता संत गुलाबदास महाराज के निर्देशन एवं नेतृत्व में शोभायात्रा ने गांव करावाड़ा के बाबा रामदेवजी मंदिर से प्रातः नौ बजे आशापुरा माताजी मंदिर डेचरा के लिए प्रस्थान किया। दोपहर 12 बजे बाद डेचरा में धर्मसभा व महाप्रसादी का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा में रामराज परिवार करावाड़ा, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, सर्व हिन्दू समाज से क्षैत्र के हजारों धर्मावलंबियों ने पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ धर्म लाभ प्राप्त किया। शोभा यात्रा के दौरान ऋषभदेव पुलिस उप अधीक्षक राजीव राहर के निर्देशन में थाना अधिकारी उम्मेदी लाल के नेतृत्व में पहाडा सहित कई थानों का जाप्ता सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के तहत तैनात रहा।
इससे पूर्व शनिवार की देर रात भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। देर रात तक श्रद्धालु झूमते ,नाचते, गाते नजर आए। श्री राम जन्मोत्सव के उपलक्ष में रामराज परिवार समिति की ओर से करावाड़ा में स्थित बाबा रामदेव मंदिर परिसर में संत गुलाब दास महाराज के सानिध्य में भजन संध्या का आयोजन हुआ । भजन संध्या में भजन गायक कमलेश राव एवं अनंत लोहार की मधुर स्वर लहरियों में भगवान राम का चरित्र चित्रण करते हुए विभिन्न प्रकार के भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान पड़ोसी राज्य गुजरात के विजयनगर, ईडर एवं नयागांव एवं खेरवाड़ा उपखंड के विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। भजन संध्या में आयोजन समिति के शांति लाल गरासिया, कमलेश शर्मा, ललित गरासिया, हीरा लाल पटेल, राकेश पटेल,सरेरा सरपंच दुर्गा भगोरा, उत्तम जोशी, जयंती जोशी सहित समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य तथा कई जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।