इतिहास लेखन को 200 वर्षों में अंग्रेजांे ने विकृत किया-हर्षवर्धन

भारतीय इतिहास संकलन योजना की चित्तौड़ प्रांत की बैठक, नई कार्यकारिणी की घोषणा

उदयपुर। भारतीय इतिहास संकलन समिति चित्तौड़ प्रांत का प्रांतीय अधिवेशन रविवार को आयोजित किया गया। अधिवेशन में प्रांत, जिला और महानगर के वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किए गए। साथ ही नई प्रांतीय की कार्यकारिणी का गठन किया गया। अधिवेशन के मुख्य अतिथि वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा के कुलपति डॉ. कैलाश सोडाणी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष मोहनलाल साहू ने की। वहीं, विशिष्ट अतिथि प्रांत के संरक्षक डॉ. देव कोठारी और क्षेत्र संगठन सचिव छगनलाल बोहरा थे। इस अवसर पर इतिहास संकलन योजना के पूर्व उपाध्यक्ष एवं इतिहासकार स्वर्गीय प्रोफेसर के.एस. गुप्ता की पत्नी शांति देवी गुप्ता एवं उनके परिजनों का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए चित्तौड़ प्रांत के पालक और भारतीय इतिहास संकलन योजना, नई दिल्ली के राष्ट्रीय सचिव डॉ. हर्षवर्धन कहा कि अंग्रेजों ने अपने 200 सौ वर्ष के शासन में भारतीय इतिहास को विकृत किया। उन्होंने भारतीय गौरव और सम्मान को पद्दलित करने के लिए यह प्रयोग किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोटा ओपन विश्वविद्यालय के कुलपति कुलपति डॉ. कैलाश सोडाणी ने कहा कि केवल अंग्रेजी बोलने मात्र से कोई महान नहीं हो जाता है। भारतीय संस्कृति एवं भाषा दुनिया में सबसे श्रेष्ठ है इसको हम लोगों ने भुला दिया इसे पुनः याद दिलाने का कार्य इतिहास संकलन को करना चाहिए।

वहीं अधिवेशन के दूसरे सत्र में भारतीय इतिहास संकलन समिति चित्तौड़ प्रांत की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें हल्दीघाटी संग्रहालय के संस्थापक मोहनलाल श्रीमाली को अध्यक्ष एवं प्रताप गौरव केन्द्र के शोध अधिक्षक डॉ. विवेक भटनागर को महासचिव घोषित किया गया। वहीं कोटा से डॉ. शिव कुमार मिश्रा और अजमेर के पीसी चाण्डावत को उपाध्यक्ष बनाया गया। वहीं प्रांत के संगठन मंत्री रमेश शुक्ला बनाए गए।

चित्तौड़ प्रांत की नई कार्यकारिणी
संरक्षक : डॉ. देव कोठारी – उदयपुर, वैद्य लक्ष्मीनारायण जी जोशी – चित्तौड़गढ़ , डॉ. मोहनलाल जी साहू – कोटा
अध्यक्ष : – डॉ. मोहनलाल श्रीमाली – उदयपुर
उपाध्यक्ष : डॉ. शिव कुमार मिश्रा – कोटा, डॉ. पीसी चाण्डावत – अजमेर, संगठन मंत्री, रमेश जी शुक्ला – उदयपुर
महा सचिव : – डॉ. विवेक भटनागर
मंत्री : डॉ. जगदीश खटीक – भीलवाड़ा, डॉ. मनीष श्रीमाली
कोषाध्यक्ष : गौरीशंकर जी दवे – उदयपुर
विश्वविद्यालय प्रमुख : डॉ. सुदर्शन सिंह राठौड़ -उदयपुर
विद्वत प्रमुख :  डॉ. सूरज राव – अजमेर
प्रचार-प्रसार प्रमुख : – कौशल जी मूंदड़ा –  उदयपुर

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!