फतह एकेडमी में गुरु पूर्णिमा पर्व का किया आयोजन

फतहनगर. स्थानीय विद्यालय फतह एकेडमी में गुरु पुर्णिमा पर्व का  आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के वंदन से हुई। विद्यालय की प्रधानाचार्य मीना कुमावत एवम् प्रार्थना प्रभारी राजवीर कुमावत ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय चैयरमैन डॉ . जैनेन्द्र कुमार जैन व सेवानिवृत्ति वरिष्ठ अध्यापक गिरधारी लाल गदिया का सानिध्य प्राप्त हुआ। विद्यार्थियों ने दोहे, कविता, गीत, कहानी, नृत्य आदि के माध्यम से अपने गुरुजनों के प्रति कृतज्ञता अर्पित की। बाल वर्ग में कार्यक्रम का संचालन प्रखर कवाडिया एवम् मनस्वी भंडारी ने किया। कनिष्ठ वर्ग में संचालन समृद्धि, खुशी, तन्वी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान बाल वर्ग से 75 एवं कनिष्ठ वर्ग से 85 प्रस्तुतियां दी गई जिसमें भव्या सिंह, अश्वि जैन, मिहिर साहू, तृषा व्यास, संध्या कुंवर, गीत जैन, काव्या राणावत, हर्षिता धाभाई, दिशा मंडोवरा, भूमिका सेन आदि की प्रस्तुतियां शानदार रही।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!