विश्व रोटरेक्ट दिवस के अवसर पर निर्धन बच्चों को गुलाल और होली सामग्री प्रदान की

उदयपुर, 12 मार्च। रोटरेक्ट  क्लब ऑफ ऐश्वर्या द्वारा विश्व रोटरेक्ट दिवस के अवसर पर होली के त्यौहार के मौके पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों के निर्धन बच्चों को गुलाल, पिचकारी, मिठाई और अन्य होली सामग्री प्रदान की गई। इस अभियान में रोटेरियन आस्था मुर्डिया द्वारा गुलाल, पिचकारी, मिठाई और अन्य सामग्री प्रदान की गई।
रोटरेक्टर शमील शेख के नेतृत्व में इस अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें क्लब ने निर्धन बच्चों के लिए होली की सामग्री एकत्र की और उन्हें दान किया। यह पहल उन बच्चों के जीवन में खुशी और रंग भरने का एक प्रयास है, जो इस त्योहार का आनंद नहीं उठा पाते।
रोटरेक्ट क्लब ऑफ ऐश्वर्या के अध्यक्ष रोटरेक्टर शमील शेख ने बताया कि इस प्रकार के अभियान द्वारा हम बच्चों के चेहरों पर मुस्कान ला सकते हैं और इस त्योहार के असली रंगों को उनके जीवन में भर सकते हैं।
समाजसेवी रोटेरियन आस्था मुर्डिया ने कहा कि मैं इस अभियान में योगदान देने और भाग लेने के लिए खुश हूं, जो जरूरतमंद लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाती है। हर किसी को मुस्कुराने और आनंद लेने का मौका मिलना चाहिए। उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. रितु पालीवाल ने कहा कि हम छोटे से कदम से भी किसी के जीवन में खुशियाँ ला सकते हैं। गुलाल और होली सामग्री के रूप में किया गया दान उन बच्चों को एक बड़ी खुशी का अवसर देगा।
स कार्यक्रम के प्रोग्राम चेयर रोटरेक्टर भर्गव वैष्णव थे।इसमें सभी रोटरेक्टरर्स ने भाग लिया। कार्यक्रम में विवेक पुरबिया, गुंजन पंवार, सलोनी तिवारी, कृषी जैन, मितांशी पालीवाल, उतम और कनिष्का पटवा भी उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!