स्वत्व दावा प्रपत्र 31 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन करने के दिशा-निर्देश

उदयपुर, 22 जनवरी। उदयपुर जिले में कार्यरत राज्य कर्मचारी जिनकी जन्म दिनांक 01.04.1965 से 31.03.1966 है उनकी राज्य बीमा पॉलिसी 01.04.2025 को परिपक्व हो रही है, उन कार्मिकों को 1 अप्रेल 2025 को बीमा पॉलिसियों का भुगतान किया जाएगा। उनके बीमा परिपक्वता स्वत्व दावा प्रपत्र जिन कर्मचारियां ने आज दिनांक तक ऑनलाइन नहीं भरे है ऐसे सभी कर्मचारी एसएसओ आईडी पर सेवा काल विवरण, बीमा रिकॉर्ड बुक तथा मूल पॉलिसी ई-बेग में अपलोड कर 31 जनवरी तक न्यू एसआईपीएफ पोर्टल (3.0 वर्जन) पर ऑनलाइन आवेदन करें, ताकि भुगतान की कार्यवाही की जा सके। किसी प्रकार की समस्या आने पर राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग उदयपुर कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है। 1 अप्रैल 2025 के पश्चात इन प्रकरणों में बोनस एवं ब्याज देय नहीं होगा एवं इसके पश्चात् प्राप्त होने वाले स्वत्व दावा प्रपत्र के भुगतान में होने वाले विलम्ब की जिम्मेदारी इस विभाग की नहीं होगी।

सभी पेंशनर्स को आधार व पेन अपडेट करवाना अनिवार्य
उदयपुर, 22 जनवरी। उदयपुर जिले के सभी पेंशनर्स को आईएफपीएमएस पेंशन पोर्टल पर पीपीओ नम्बर एवं बैंक खाते के अन्तिम चार अंक से लॉगिन कर आधार नम्बर एवं आयकर स्थाई खाता संख्या को अपडेट करने को कहा गया है। अपडेट के अभाव में आगामी माहों में पेन्शन राशि में से नियमानुसार आयकर की स्त्रोत पर कटौती की जाएगी।
कोषाधिकारी (ग्रामीण) ने बताया कि पेंशन का पेन कार्ड एवं आधार कार्ड पोर्टल पर अपडेट होना चाहिये, आधार कार्ड एवं पैन कार्ड इनकम टेक्स की वेबसाईट पर आपस में लिंक होना चाहिये एवं पेन कार्ड एक्टिव होना चाहिये। इनमें से किसी भी प्रकार की कमी होने पर नजदीकी सेवा केन्द्र व ई-मित्र से सम्पर्क किया जा कर करवा सकते है।
उल्लेखनीय है कि कोषालय उदयपुर ग्रामीण के 714 पेन्शनर्स का पेन कार्ड एवं आधार कार्ड पोर्टल पर अपडेट नही है। 45 पेन्शनर्स का आधार कार्ड एवं पैन कार्ड इनकम टैक्स की वेबसाइट पर आपस में लिंक नही है। 706 पेन्शनर्स का पेन कार्ड एक्टिव नहीं है। जिन पेंशनर्स ने अभी तक जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किये है वे 31 जनवरी तक जीवित प्रभाग प्रस्तुत कर सकते है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!