उदयपुर, 10 अप्रेल। राज्य कार्मिकों द्वारा वर्ष 2023-24 के सामूहिक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (जीपीए) के प्रपोजल फॉर्म एसआईपीएफ पोर्टल 3.0 पर ऑनलाइन सबमिट किये जा रहे है, जिसकी कटौती माह अप्रेल देय मई 2023 के वेतन से की जानी है। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की उपनिदेशक श्वेता तिवारी ने बताया कि कुछ राज्य कार्मिकों द्वारा सहवन से गलत प्रपोजल फॉर्म सबमिट कर दिये गये है, जिनके संशोधन की सुविधा एसआईपीएफ पोर्टल पर विद्यमान नहीं है। इस संबंध में समस्त आहरण वितरण अधिकारी को सूचित किया गया है कि यदि किसी कार्मिक का जीपीए प्रपोजल गलत सबमिट कर दिया गया है तो उसका प्रिन्ट निकाल कर संशोधित करे तथा अपने (कार्मिक) हस्ताक्षर कर सम्बन्धित डीडीओ को जमा कराना तथा डीडीओ संशोधित जीपीए फॉर्म के आधार पर कटौति करना सुनिश्चित करें। निकट भविष्य में संशोधित जीपीए प्रपोजल फॉर्म को एसआईपीएफ पोर्टल पर ई-बेग में अपलोड करने की सुविधा प्रदान कर दी जाएगी।
जीपीए के प्रपोजल फॉर्म संशोधन के संबंध में दिशा निर्देश जारी
