’क्रिसमस के रंग में सरोबार ग्रिगोरियसःप्रेम और एकता के संदेश के साथ मनाया क्रिसमस’

उदयपुर। सेंट ग्रिगोरियस सी. से. स्कूल में क्रिसमस उत्सव का आयोजन बड़े हर्ष और उल्लास के साथ किया गया।
मुख्य अतिथि पुलिस उप अधीक्षिका चेतना भाटी ने अपने उद्बोधन में सभी को शुभकामनाएँ देते हुए शांति, प्रेम, मानवता और करुणा का संदेश दिया। इसके बाद ष्रूडोल्फ, द रेंडियरष् पर आधारित नृत्य और ष्नैटिविटीष् म्यूजिकल प्ले विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसने इस पर्व के धार्मिक महत्त्व को प्रभावशाली तरीके से दिखाया।
प्रधानाचार्या श्रीमती शुभा जोस ने क्रिसमस का संदेश देते हुए सभी को प्रेम,दया और एकता का महत्त्व समझाया। इस अवसर पर विद्यार्थियों की सदनानुसार कैरोल गायन प्रतियोगिता हुई जिसमें विद्यार्थियों ने अद्भुत प्रस्तुति दी। जिसने सभी दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में रेव्ह. फादर वर्गीस थॉमस द्वारा क्रिसमस के आशीर्वचन स्वरूप विश्व शांति और धार्मिक सद्भावना की बात कही । इसके बाद सांता क्लॉज के घोड़े की बग्गी पर धमाकेदार आगमन ने बच्चों में उत्साह भर दिया। सांता ने अपने भाषण में प्रेम और सद्भाव का संदेश दिया। कैरोल गायन प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के वाइस चेयरमैन जॉन वर्गीस , सचिव बाबू जॉन एवं कोषाध्यक्ष मोन टी वर्गीस,स्कूल सोसाइटी एवं चर्च सोसाइटी के सम्मानित सदस्यों के अलावा वाइस प्रिंसिपल अनिल गोस्वामी ,स्कूल कोऑर्डिनेटर आशीष अग्रवाल भी मौजूद थे।
स्वागत भाषण अनिता कुरियन एवं अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती नम्रता डिसूजा ने किया और राष्ट्रगान के साथ इस कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका मोनिका वैष्णव द्वारा किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!