ग्रिगोरियन प्रखर सिंघवी ने गणित की दुनिया में रचा इतिहास’

उदयपुर। संत ग्रिगोरियस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मेधावी छात्र प्रखर सिंघवी ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए कोपरनिकस मैथ ओलंपियाड में परफेक्ट स्कोर के साथ इंटरनेशनल रैंक-1 हासिल की और अब उन्हें ग्लोबल राउंड के लिए न्यूयॉर्क में 6 दिन के प्रायोजित ट्रिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।
साथ ही प्रचार ने एएमसी,10-ए,और एएमसी 12-ए में ऑल इंडिया रैंक-1 , अमेरिकन मैथेमैटिक्स ओलंपियाड में इंटरनेशनल रैंक-2 और सिल्वर मेडल, रामानुजन नेशनल मैथमेटिक्स चैलेंज में 100 प्रतिशत अंक, ईरानी कंबिनेटोरिक्स ओलंपियाड में ऑल इंडिया रैंक- 1, अनअकैडमी नेशनल स्कॉलरशिप एंड एडमिशन टेस्ट में ऑल इंडिया रैंक-5 , नेशनल मैथेमेटिक्स टैलेंट कॉन्टेस्ट में सफलता, क्रेस्ट मैथ ओलंपियाड में इंटरनेशनल रैंक-1,पीडब्ल्यूएनएसट फाइनल स्टेज में ऑल इंडिया रैंक-1, नेशनल साइंस टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन में स्टेट रैंक-2, आईओक्यूएम के लिए क्वालीफाई किया।
प्रखर द्वारा गणितीय शोध पत्र का विकास करते हुए प्रखर ने एक नई थ्योरी विकसित की है जो किसी भी पॉलीनोमियल को मात्र दो कारकों के माध्यम से निर्धारित कर सकती है। उनकी यह थ्योरी जल्द ही प्रकाशित होने वाली है। प्रखर की इन उपलब्धियों ने यह साबित कर दिया है कि भारत के युवा गणित के क्षेत्र में विश्व पटल पर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा सकते हैं।
प्रखर की सफलता पर स्कूल के प्रबंधक फादर वर्गीस थॉमस, विद्यालय प्रबंधन समिति के उप प्रबंधक जॉन वर्गीस, सचिव बाबू जॉन, कोषाध्यक्ष मोन टी वर्गीस ,प्राचार्या शुभा जोस , उपप्राचार्य अनिल गोस्वामी एवं शिक्षकगणों ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि प्रखर का गणित के प्रति जुनून और उनकी प्रतिभा बेमिसाल है।
उनकी उपलब्धियां उनके गहन अध्ययन, सटीकता और नवाचार की क्षमता को दर्शाती हैं। कठिन परिश्रम और सही दिशा-निर्देश से प्राप्त उनकी सफलता अन्य छात्रों के लिए एक प्रेरणा है और हमें गर्व है कि वह हमारे स्कूल का हिस्सा हैं। प्रखर की सफलता में उसके शिक्षकगणों एवं माता-पिता का महत्वपूर्ण योगदान है जिनके प्रयासों और मार्गदर्शन के कारण उसने यह सफलता प्राप्त की।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!