जब्ती नगदी रिलीज करने शिकायत निवारण समिति गठित

उदयपुर, 30 मार्च। लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत संसदीय क्षेत्र उदयपुर में कार्यरत विभिन्न उडन दस्तों व स्थैतिक निगरानी दलों द्वारा जब्त की जा रही नगदी एवं अन्य बहुमूल्य वस्तुओं को नियमानुसार रिलीज करने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरविंद पोसवाल ने जिला शिकायत निवारण समिति (नगदी रिलीज कमेटी) का गठन किया है।
इस समिति के संयोजक निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी कृष्णपाल सिंह चौहान होंगे जिनके मोबाइल नम्बर 9460077701 है। उडनदस्तों या स्थैतिक दस्तों द्वारा सीज की गई नगदी या बहुमूल्य वस्तु को रिलीज कराने के लिए इस नंबर पर अथवा प्रकोष्ठ कार्यालय टीआरआई सभागार में सम्पर्क कर सकते हैं। प्रकोष्ठ के मोबाइल नंबर 8946859265 है। इस संबंध में आमजन से निर्वाचन अवधि के दौरान 50 हजार रूपए से अधिक की नगदी अथवा बहुमूल्य सामान के साथ आवागमन नहीं करने, अति आवश्यक परिस्थिति में आवागमन करने की दशा में नगदी एवं बहुमूल्य सामान के संबंध में आवश्यक दस्तावेज व साक्ष्य साथ में रखने व निर्वाचन कार्य में कार्यरत विभिन्न उडनदस्तों को जाँच के दौरान दस्तावेज व साक्ष्य बताने एवं सहयोग प्रदान करने की अपील की गई है।
साथ ही लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत संसदीय क्षेत्र उदयपुर के समस्त चुनाव अभ्यार्थियों से भी अपील की गई है कि चुनाव प्रचार के लिए वाहनों की आवश्यक स्वीकृति प्राप्त करने के पश्चात् ही वाहनों का संचालन करे अन्यथा वाहन जब्ती की कार्यवाही की जाएगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!