महिला दिवस पर संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी का अभिनंदन

उदयपुर, 8 मार्च। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आदिवासी महिला सशक्तिकरण व आदिवासी लेक्रोज खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए निरंतर प्रयासरत संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी का लेक्रोज खिलाड़ियों ने अभिनंदन किया।
प्रशिक्षक नीरज बत्रा ने बताया कि जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी के मार्गदर्शन में संभागीय आयुक्त ने आदिवासी अंचल के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु होने वाले खर्च को राजस्थान स्टेट माइन्स एंड मिनिरल्स लिमिटेड से स्पॉन्सर करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई साथ ही नियमित अभ्यास एवं प्रतियोगिता में खेलने के लिए महाराणा प्रताप खेलगांव के उच्च स्तरीय हॉकी एस्ट्रो टर्फ उपलब्ध करवाया। वहीं दूर दराज के आदिवासी खिलाड़ियों को ग्रीष्मकालीन अवकाश में सामूहिक अभ्यास एवं प्रतियोगिता हेतु छात्रावास उपलब्ध करवाकर विभिन्न सुविधाएं दिलाई। जिसके परिणामस्वरूप आदिवासी अंचल उदयपुर की सात महिला खिलाड़ियों ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए एशियाई प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने के साथ राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पुरुष व महिला वर्ग के स्वर्ण पदक जीत वर्चस्व बनाया हुआ है।
बत्रा ने बताया उदयपुर के आदिवासी अंचल के खिलाड़ियों की बदौलत राजस्थान की इस शानदार उपलब्धि को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने भविष्य की लेक्रोज पौध तैयार कर निरंतर उत्कृष्ठ परिणाम हेतु बजट में उदयपुर में लेक्रोज अकादमी की घोषणा की है। इस अवसर पर एशियाई लैक्रोज प्रतियोगिता की रजत पदक विजेता भारतीय टीम की कप्तान सुनीता मीणा, जुला कुमारी गुर्जर, डाली गमेती,मीरा दौजा, विशाखा मेघवाल, हेमलता डांगी, अंतर्राष्ट्रीय पुरुष खिलाड़ी मोहनलाल गमेती, खुमाराम गमेती, प्रणय त्रिपाठी, राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता यशिष्ठा बत्रा, मुकन गुर्जर, सीमा साहू, प्रीता कुंवर राठौर, यशोदा गमेती, गोमती गमेती, भगवती गमेती, प्रशिक्षक नीरज बत्रा सहित अनेक खिलाड़ी व खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!