ग्रीन पीपल सोसाइटी उदयपुर की बैठक

उदयपुर, 14 दिसंबर। ग्रीन पीपल सोसायटी की बैठक का आयोजन शुक्रवार को टाउन हॉल प्लानिंग इंस्टीट्यूट कार्यालय में हुबा। बैठक में सोसायटी अध्यक्ष राहुल भटनागर, श्याम दवे, यासीन पठान, सुहेल मजबूर, ललित जोशी, पीएस चुंडावत, वीएस राणा एवं डॉ. सतीश कुमार शर्मा उपस्थित हुए। इस अवसर पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, नई दिल्ली की अधिसूचना द्वारा राज्य स्तरीय पर्यावरण समाधान निर्धारण प्राधिकरण राजस्थान का गठन होने व उसमें समिति के अध्यक्ष भटनागर का मनोनयन होने पर बधाई दी। इस अवसर पर पंडित दीनदयाल एनर्जी यूनिवर्सिटी गांधीनगर, गुजरात द्वारा भेजे गए इंटरन छात्रों को स्थानीय पर्यावरणीय मुद्दों पर अध्ययन हेतु विषय वस्तु, उद्देश्य एवं अध्ययन प्रक्रिया तय की गई। ताकि छात्र अपना अध्ययन निर्धारित समय मे पूर्ण कर अपनी अध्ययन रिपोर्ट ग्रीन पीपल समिति तथा विश्वविद्यालय को प्रेषित कर सकें। बैठक में अजीज प्रेमजी यूनिवर्सिटी द्वारा भी इंटरन भेजने हेतु प्राप्त प्रस्ताव पर चर्चा की गई तथा विश्वविद्यालय को जवाब प्रेषित किया गया।  भविष्य में अजीज प्रेमजी विश्वविद्यालय के साथ कार्य करने की सहमति बनी। इस अवसर पर 20 से 22 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाले पैडल टू जंगल के आठवें संस्करण की तैयारी की भी समीक्षा की गई ।  आयोजन को सफल बनाने हेतु सदस्यों को विभिन्न जिम्मेदारियां दी गई । अंत में अध्यक्ष ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं बैठक संपन्न हुई।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!