इको ट्रेल मे ग्रीन कीलबैक स्नेक की प्रजाति दिखी

उदयपुर, 25 अगस्त।  वन विभाग एवं डब्ल्यू डब्ल्यू एफ- इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को फूलों की घाटी चीरवा मे इको ट्रेल का आयोजन हुआ। उपवन संरक्षक उदयपुर उत्तर श्री अजय चित्तौड़ा ने बताया कि इको ट्रेल के दौरान प्रतिभागियों को इस वन क्षेत्र मे उपस्थित विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों, सर्पाे, मधुमक्खियों, तितलियों, पक्षियों एवं वन्य जीवों की जानकारी दी गई। डब्ल्यू डब्ल्यू एफ इंडिया के प्रभारी अधिकारी अरुण सोनी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के माध्यम से 8 वर्ष से 70 वर्ष तक के लगभग 40 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया गया जिसमे एक्सपर्ट्स द्वारा सभी प्रतिभागियों को जानकारी उपलब्ध कराई गई। उपवन संरक्षक वन्यजीव उदयपुर श्री देवेंद्र कुमार तिवारी ने बताया की वन विभाग और डब्ल्यू डब्ल्यू एफ इंडिया के प्रयासों के माध्यम से दिन प्रतिदिन इसमें भाग लेने वाले लोगो की संख्या मे बढ़ोतरी हो रही है प्रकृति के प्रति ये जुड़ाव ही वन्यजीव संरक्षण के लिए सभी को प्रेरित करेगा। विशेषज्ञ देवेंद्र मिस्त्री एवं हितेश श्रीमाल द्वारा विभिन्न पक्षियों जैसे इंडियन पैराडाइज फ्लाईकैचर, इंडियन गोल्डन ओरियल, लार्ज ग्रे बेबलर, सिनिरियस टिट, टिकल्स ब्लू फ्लाईकैचर, ब्लैक काइट, कॉपर स्मिथ बारबेट, इंडियन ग्रे हॉर्नबिल, कॉमन आयोरा एवं ग्रेटर कोकल सहित करीब 25 प्रकार से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों एवं 30 से अधिक प्रजातियों की वनस्पतियों की जानकारी उपलब्ध कराई गई। रेस्क्यू कर्ता धर्मेंद्र पानीकर ने सर्पों के बारे मे जानकारी दी एवं ईको ट्रेल के  दौरान वहां मौजूद ग्रीन कीलबैक स्नेक दिखाया जोकि सभी प्रतिभागियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!