राज्य स्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन खासा उत्साह

उदयपुर, 26 नवंबर। राज्य स्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को जनजाति खिलाड़ियों ने पूर्ण उत्साह के साथ विभिन्न खेलों में भाग लिया। महाराणा प्रताप खेलगांव में तीरंदाजी, फुटबॉल, हॉकी कबड्डी, एथलेटिक्स, खो-खो, वॉलीबॉल और बास्केटबॉल की प्रतियोगिता हुई। टीएडी उपायुक्त रागिनी डामोर एवं राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के नरेंद्र भूरिया एवं जिला खेल अधिकारी डॉ. महेष पालीवाल एवं सिरोही से भीकसिंह ने खेलगांव में खेलों का निरीक्षण किया गया। मंगलवार को हुए विभिन्न खेल मुकाबले के परिणाम में बास्केटबॉल छात्र वर्ग में उदयपुर प्रथम, बांसवाड़ा द्वितीय व प्रतापगढ तृतीय रहे वहीं छात्रा वर्ग में बासवाडा प्रथम, उदयपुर द्वितीय एवं डूगरपुर तृतीय रहे। फुटबॉल में छात्र वर्ग में फाईनल बासवाडा से उदयपुर एवं तृतीय स्थान हेतु डूगरपुर से सलूम्बर से एवं वॉलीबॉल बालिका वर्ग में विजेता डूंगरपुर प्रथम, बासवाड़ा द्वितीय व सिरोही तृतीय एवं बालक वर्ग में उदयपुर प्रथम, डूंगरपुर द्वितीय एवं बासवाडा तृतीय रहे। तीरन्दाजी प्रतियोगिता में तनवी कटारा, पीकी मईडा, हिमाक्षी कोटेड व बालक वर्ग में विजयपाल निनामा प्रथम, मनोज निनामा द्वितीय व विष्वदिपक रंगात तृतीय रहे। वहीं एथलेटिक प्रतियोगिता में विजेता टीम सिरोही गोल्ड 4 सिल्वर 1, उपविजेता बांसवाडा गोल्ड 1 सिल्वर 1 कास्य 1 तथा तृतीय उपविजेता प्रतापगढ सिल्वर 1 कांस्य 5 एवं बालक वर्ग में विजेता टीम प्रतापगढ गोल्ड 3 सिल्वर 1 कास्य 2, उपविजेता डूंगरपुर गोल्ड 2 सिल्वर 1, द्वितीय उप विजेता बांसवाडा गोल्ड 1, सिल्वर 4 कांस्य 2 तथा तृतीय उपविजेता उदयपुर गोल्ड 1 कांस्य 2 रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!