उदयपुर 06 जून/ राजसमंद की नवनिर्वाचित सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ की राजस्थान में सबसे अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज करने पर बुधवार को समोर बाग स्थित उनके निवास पर सुबह से राजसमंद, नाथद्वारा व उदयपुर के कार्यकर्ता एवं आमजन का बधाई देने वालों का तांता लग गया। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय, विद्या प्रसारिणी सभा भूपाल नोबल्स संस्थान की ओर से भी सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ एवं नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ का उपरणा, बुके देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत, विद्या प्रसारिणी सभा के मंत्री डाॅ. महेन्द्र सिंह आगरिया, प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह रूपाखेड़ी, वित्त मंत्री शक्ति सिंह कारोही, कुलदीप सिंह ताल, कर्नल सिंह कांकरवा, निजी सचिव कृष्णकांत कुमावत सहित कार्यकर्ताओं ने महिमा कुमारी मेवाड़ का बुके देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर महिमा कुमारी मेवाड़ ने कहा कि ये मेरी नहीं कार्यकर्ताओं की जीत है जिन्होंने तपती धूम में पार्टी का कार्य किया है जिनकी बदौलत आज इतनी बड़ी जीत हासिल की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे है यह हमारे लिए गर्व बात है, इनके नेतृत्व में भारत ओर आगे बढ़ेगा और 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र श्रेणी में आयेगा।
नवनिर्वाचित राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ का किया भव्य स्वागत
