उदयपुर। सेंट ग्रिगोरियस सी.से. स्कूल में बहुप्रतीक्षित वार्षिकोत्सव समारोह कैडेंस-अ रिदम ऑफ चेंज का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत से हुई।
विद्यालय की प्राचार्या शुभा जोस ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। ब्रिजेस टू टुमॉरो शीर्षक से एक वीडियो प्रस्तुति ने स्कूल के दृष्टिकोण को बखूबी दर्शाया गया। सार्वजनिक सभा में उपप्राचार्य अनिल गोस्वामी द्वारा अपने स्वागत उद्बोधन में सभी अतिथियों और अभिभावकों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया ।
विद्यालय प्रबंधक फादर वर्गीस थॉमस ने अपने उद्बोधन में छात्रहित को सर्वाेपरि बताया। इस अवसर पर अहमदाबाद डायसिस के बिशप डॉ. गीवर्गीस मार थियोफिलोस, मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अधिकारी सीबीएसई, अजमेर श्याम कपूर, सम्मानित अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक डॉ.लोकेश भारती गोस्वामी, मुरलीधर चौबीसा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी वाइस चेयरमैन जॉन वर्गीस, सचिव बाबू जॉन एवं ट्रेजरार मोन टी वर्गीस ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। अंत में विद्यालय समन्वयक आशीष अग्रवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
सांस्कृतिक लोकनृत्यों , वैश्विक समरसता नृत्यों ने देशभक्ति की भावना को चरम पर पहुँचाया और विविधता में एकता का संदेश दिया। पूरे आयोजन में कार्यक्रम संचालकों शहनाज अमर और बिहारी लाल आमेटा की प्रभावशाली भूमिका ने समारोह को सफल बनाया।
कैडेंस – अ रिदम ऑफ चेंज: सांस्कृतिक समृद्धि और प्रतिभा उत्सव का भव्य आयोजन
