उदयपुर 21 फरवरी. मेवाड़ बीएससी नर्सिंग कॉलेज, उदयपुर में शुक्रवार को आरसीए ग्राउंड में दो दिवसीय खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। इस महोत्सव में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज के पसभी छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के निदेशक पंकज कुमार शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। उन्होंने फीता काटकर खेल महोत्सव का औपचारिक शुभारंभ किया और छात्रों को खेलों में खेल भावना से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। पंकज कुमार शर्मा स्वयं बैडमिंटन के उत्कृष्ट खिलाड़ी रह चुके हैं। उन्होंने अपने जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि खेल न केवल शारीरिक फिटनेस के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि अनुशासन, टीम वर्क और आत्मविश्वास को भी बढ़ाते हैं।
कॉलेज के निदेशक दिनेश राजपुरोहित, अब्दुल सलाम खान और कैलाश सालवी ने भी छात्रों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संदीप गर्ग ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को प्रोत्साहित किया।
पहले दिन क्रिकेट, कबड्डी, वॉलीबॉल, जलेबी रेस, रंगोली प्रतियोगिता, स्पून रेस सहित कई रोमांचक खेलों का आयोजन हुआ। छात्रों ने पूरे जोश और उमंग के साथ इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
इस दो दिवसीय खेल महोत्सव का उद्देश्य न केवल छात्रों को शारीरिक रूप से सक्रिय रखना था, बल्कि उनमें टीम वर्क, खेल भावना और प्रतिस्पर्धा की सकारात्मक सोच को विकसित करना भी था। पूरे आयोजन के दौरान छात्रों में जबरदस्त उत्साह और ऊर्जा देखने को मिली।