उदयपुर। शी सर्किल इंडिया का पहला प्रोडक्ट डिस्प्ले स्टोर अशोक नगर मेन रोड पर शुरू हुआ।
शी सर्किल इंडिया की संस्थापक तरीका भानुप्रताप ने बताया कि इस स्टोर में कुल 12 महिलाओं के उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। यह सभी महिलाएं अभी तक यह उत्पाद अपने घर से बिक्री करती आई है और अब इस स्टोर में उन्हें उनके सामान रखने का अवसर प्राप्त हुआ है और अब यहां स्टोर रोजाना सुबह 11 से शाम 6 तक बिक्री के लिए चालू रहेगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि टूरिज्म उदयपुर डिप्टी डायरेक्टर शिखा सक्सेना,ओरिएंटल पैलेस डायरेक्टर श्रद्धा गट्टानी व समाजसेवी मधु सरीन के हाथों किया गया। गौरतलाब है के अपनी तरह का यह पहला स्टोर है। यहां पर कुर्तियां, वेस्टर्न वियर चादर, कुशन कवर, जुट बैग्स, स्टील बर्तन होम यूटिलिटी, स्किन केयर, हेयर केयर ,फैब्रिक आदि सभी एक ही छत के नीचे उपलब्ध रहेंगे।
इस अवसर पर सभी प्रोडक्ट ऑनर्स पूजा कालरा ,निकिता तेजवानी, शिखा, अलीशा, नूपुर, निधि श्रीमाली, रुखसाना साबुनवाला,सीमा सामर भारती लोढ़ा, नेहा महेश्वरी, कशिश चुग,प्रीति भट्ट आदि उपस्थित थे।