उदयपुर में “कैसल माइंड्स चेस अकादमी” का भव्य उद्घाटन

  राष्ट्रीय चैंपियन एवं एशियन गोल्ड मेडलिस्ट कियाना परिहार के द्वारा 

उदयपुर: शतरंज प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी! उदयपुर में “कैसल माइंड्स चेस अकादमी” का शुभारंभ किया गया। यह अकादमी सेक्टर 5, गायत्री नगर में स्थित है।  यह अकादमी “चेस इन लेकसिटी” के अंतर्गत स्थापित की गई है, जिसका उद्देश्य शतरंज की प्रतिभाओं को निखारना और उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता दिलाना है। “कैसल माइंड्स” के प्रमुख सदस्य कुशाल पटेल, दिव्यांशु बाबेल ने बताया कि  उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि इस शुभ अवसर पर अंडर-9 राष्ट्रीय चैंपियन एवं एशियन गोल्ड मेडलिस्ट कियाना परिहार ,चेस इन लेकसिटी के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज, संरक्षक तुषार मेहता एवं  प्रशिक्षक, अंतरराष्ट्रीय आर्बिटर, सचिव विकास साहू तथा अंतरराष्ट्रीय आर्बिटर एवं राष्ट्रीय प्रशिक्षक नीलेश कुमावत ने विशेष रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। उद्घाटन समारोह में “कैसल माइंड्स” के सभी प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें कुशाल पटेल, दिव्यांशु बाबेल, रवींद्र पाल सिंह, सिद्धार्थ जैन, भावेश पांडियार और प्रखर चपलोत शामिल थे। सभी ने अकादमी के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।  “कैसल माइंड्स चेस अकादमी” का उद्देश्य शतरंज को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाना और युवा खिलाड़ियों को बेहतरीन कोचिंग और मार्गदर्शन प्रदान करना है। कोचिंग FIDE सर्टिफाइड और रेटेड खिलाड़ियों द्वारा दी जाएगी और एक स्ट्रक्चर्ड पाठ्यक्रम के साथ सिखाया जाएगा, जिसमें डेली पज़ल सॉल्विंग, रेगुलर टूर्नामेंट, गेम एनालिसिस और राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की तैयारी शामिल होगी। इस अकादमी का शुभारंभ उदयपुर में शतरंज के प्रति बढ़ती रुचि को दर्शाता है। अकादमी के शुभारंभ के साथ उपस्थित शतरंज खिलाड़ियों को अकादमी की टी-शर्ट भी वितरित की गई।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!