फतह एकेडमी में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन संपन्न 

फतहनगर. स्थानीय विद्यालय फतह एकेडमी में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर झाँकी प्रतियोगिता एवं मटकी फोड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने विविध झांकियां नरसिंह अवतार, चार युग, निधि वन, वामन अवतार, कृष्ण एक रूप अनेक, श्रीनाथजी दर्शन, बरसाने की होली, नानी बाई का मायरा, माखन चोर कान्हा, कृष्ण सुदामा मिलन, कंस वध, गोवर्धन पर्वत, श्रीजगन्नाथ पुरी कथा बनाकर भगवान कृष्ण के जीवन पर अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में स्थानीय नगरवासियों एवं अभिभावकों ने पधारकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। निर्णायकों पारसमल सांखला, अमिष गोयल, अनिल माहेश्वरी, दिनेश मंडोवरा, लोकेंद्र व्यास, पूनम शर्मा, नीतू अग्रवाल, शालू अग्रवाल का स्वागत निदेशक अजय जैन, संस्था प्रधान मीना कुमावत, उप प्रधानाचार्य पारुल वर्डिया,अध्यापक मनीष यादव द्वारा उपरना ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर किया गया। कार्यक्रम के अंत में मटकी फोड़ का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया। अंत में सभी अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को प्रसाद वितरित किया गया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!