विकसित भारत संकल्प यात्रा : जागरूकता वैन की भव्य रवानगी 16 को, 17 से होंगे कैम्प

यात्रा कार्यक्रम में आंशिक बदलाव
भारत सरकार की ओर से नियुक्त नोडल अधिकारी ने ली बैठक

उदयपुर, 14 दिसंबर। केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने की मंशा से प्रारंभ किए गए विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान का राजस्थान में आगाज अब 16 के बजाए 17 दिसम्बर से होगा। इससे पूर्व 16 दिसम्बर की शाम को राज्य एवं जिला स्तर से जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। अभियान को लेकर भारत सरकार की ओर से प्रत्येक जिले में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। उदयपुर जिले के नोडल अधिकारी श्याम कुमार गुरुवार को जिले के प्रवास पर रहे। उन्होंने जिला अधिकारियों की बैठक लेकर अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए।
शहर के विभिन्न निकायों के साथ गांव-गांव तक केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने एवं पात्र जन को लाभान्वित करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की ओर से विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ की गई है। राजस्थान में इसका शुभारंभ अब 17 दिसम्बर को होगा। इसके तहत शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल जागरूकता वैन के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं यात्रा की नोडल अधिकारी कीर्ति राठौड़ ने बताया कि पूर्व में 16 दिसम्बर से पंचायत स्तर पर कार्यक्रम प्रस्तावित किए थे, अब उसमें आंशिक संशोधन किया गया है। 16 दिसम्बर की शाम को जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में कलक्ट्रेट से मोबाइल जागरूकता वैन को जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य में ब्लॉक के लिए रवाना किया जाएगा। अगले दिन 17 दिसम्बर से कैम्प प्रारंभ होंगे। कैम्प का संशोधित कार्यक्रम पृथक से जारी किया जाएगा।
इधर, अभियान को लेकर भारत सरकार की ओर से नियुक्त नोडल अधिकारी श्याम कुमार ने गुरूवार को जिला परिषद सभागार में यात्रा की तैयारियों की समीक्षा बैठक ली। इसमें उन्होंने शहर और ग्रामीण क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा के स्वागत, विभिन्न योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने, लोगों को लाभान्वित किए जाने सहित यात्रा कार्यक्रम के निर्धारित प्रोटोकॉल को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। नोडल अधिकारी श्यामकुमार शुक्रवार को नवगठित सलूम्बर जिला क्षेत्र में यात्रा की तैयारियों का जायजा लेंगे।
यह होंगे कार्यक्रम
अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन होगा जिसके तहत प्रत्येक पंचायत पर जागरूक वैन पहुंचने पर स्वागत, प्रधानमंत्री का संदेश सुनाना, विकसित भारत के संबंध में संकल्प दिलाना व यात्रा के संबंध में मूवी का प्रदर्शन किया जाएगा। मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत सफल लाभार्थियों के अनुभव साझा किए जाएंगे। सतत कृषि गतिविधियों के प्रदर्शन, ड्रॉन प्रदर्शन, प्रगतिशील किसानों से प्राकृतिक कृषि व मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर चर्चा होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में धरती कहे पुकार के तहत स्वच्छता गीत व स्वयं सहायता समूहों, विद्यार्थियों व स्थानीय कलाकारांं की प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम स्थल पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी होगा। वहीं उपलब्धि प्राप्त करने वाली महिलाओं, स्थानीय खिलाड़ियों आदि का सम्मान किया जाएगा।
इन योजनाओं का मिलेगा लाभ
अभियान के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान भारत, गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, पीएम आवास, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जनधन, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम व नैनो फर्टिलाइजर योजना के बारे में आमजन को जागरूक कर पात्र लोगों को लाभान्वित किया जाएगा। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में पीएम स्वनिधि, विश्वकर्मा, उज्ज्वला, मुद्रा लोन, स्टार्टअप इंडिया-स्टैंडअप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएम आवास, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम ई-बस सेवा, अमृत योजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल पेमेंट इंफास्ट्रक्चर, खेलो इंडिया, आरसीएस-उड़ान तथा वंदे भारत ट्रेन व अमृत भारत स्टेशन योजना की जानकारी देने के साथ ही पात्र लोगों को जोड़ा जाएगा। इसके अतिरिक्त जनजाति बहुल जिलों में अनीमिया निवारण मिशन, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों से जोड़ना, छात्रवृत्ति योजनाएं, वनाधिकार पट्टे-व्यक्तिगत एवं सामुदायिक तथा वन धन विकास केंद्र पर विशेष फोकस रहेगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!